छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

‘भाई अब मुझसे नहीं हो रहा, Sorry, Good Bye’: 24 साल के लड़के ने दोस्त को मैसेज भेजा, फिर हो गया लापता, सुसाइड की आशंका

Balod youth missing suspected suicide: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक 24 साल का युवक यह कहकर लापता हो गया है कि भाई अब मुझसे नहीं हो रहा, सॉरी गूड बाये मैं जा रहा हूं। परिजनों को आशंका है कि बेटे ने बोइरडीह डैम में कूदकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस और गोताखोरों की टीम बांध में तलाश कर रही है। पूरा मामला महामाया थाना क्षेत्र के बोइरडीह डैम के राजहरा का है।

नरेश कुमार (24) के परिवार और दोस्तों के मुताबिक, सोमवार रात 9 बजे उसने अपने दोस्तों को ‘मैं अब और नहीं कर सकता…’ कहकर मैसेज भेजने के बाद अपना फोन बंद कर दिया और लापता हो गया। मैसेज के बाद युवक के दोस्त और परिजन काफी चिंतित हैं।

बांध के किनारे एक युवक की चप्पल मिली

परिजनों ने बताया कि खोजबीन शुरू की गयी, लेकिन कोई पता नहीं चला. इसके बाद युवक के लापता होने की सूचना महामाया थाने को दी गयी. सुबह 7 बजे से युवक की तलाश जारी है. युवक का एक चप्पल बांध के किनारे मिला, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका.

मंगलवार रात तक शव नहीं मिला

मंगलवार को पुलिस प्रशासन डैम पर पहुंचा, जिसके बाद आसपास के इलाके में खोजबीन की गयी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. दोपहर 3 बजे बालोद से मोटर बोट के साथ गोताखोरों की टीम बुलाई गई। शाम छह बजे तक गोताखोर बांध में उतरे और खोजबीन की, लेकिन देर शाम होने के बाद भी कुछ पता नहीं चला।

जलाशय के आसपास तलाश की जा रही है

थाना प्रभारी देव कुमार कोर्राम ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है. यह नहीं कहा जा सकता कि युवक ने आत्महत्या की है या कहीं चला गया है। उन्होंने बताया कि सुबह पांच बजे से टीम जलाशय के साथ-साथ आसपास के जंगलों में भी सर्चिंग कर रही है. घने जंगल के कारण रात में सर्च ऑपरेशन चलाना संभव नहीं था.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button