छत्तीसगढ़जुर्म

छत्तीसगढ़ में महिला को मार फेंकी लाश: बालोद से धमतरी जाने के लिए निकली थी, रास्ते में शव मिलने से मचा हड़कंप

Chhattisgarh Balod Woman Deadbody Found In Sack: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बोरे में बंद एक महिला की लाश मिली है. बताया जा रहा है कि उसने शव को तितुरगहां के पास फेंक दिया और भाग गया. बोरे में शव देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पूरा मामला गुरुर थाना क्षेत्र के तितुरगहां का है.

Chhattisgarh Balod Woman Deadbody Found In Sack: मिली जानकारी के मुताबिक महिला का नाम छोटी साहू (32) है, जो रामतारा गांव की रहने वाली थी. महिला के पति राम खिलावन के मुताबिक छोटी साहू उसकी दूसरी पत्नी थी।

महिला धमतरी जाने के लिए निकली थी

Chhattisgarh Balod Woman Deadbody Found In Sack: सीएसपी राजेश बागड़े ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि तितुरगहन के पास एक बोरे में शव है. पुलिस मौके पर पहुंची. तब पता चला कि महिला रविवार को धमतरी जाने की बात कहकर घर से निकली थी, तभी से वह लापता थी।

पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है

Chhattisgarh Balod Woman Deadbody Found In Sack: सीएसपी ने बताया कि रामखिलावन की शिकायत पर अपराध दर्ज कर लिया गया है। महिला के संपर्क में रहे सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button