छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगनौकरशाहीस्लाइडर

तहसीलदार की पत्नी बोली-दोनों बहुओं को घर से निकाला: दहेज में 50 लाख और कार दी, ससुरालवालों ने गर्भपात कराया, 4 दिन से गेट के बाहर बाहर बैठे

Chhattisgarh Balod Tehsildar wife in-laws dowry harassment: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में तहसीलदार राहुल गुप्ता की पत्नी रेणु गुप्ता और उनके छोटे भाई रोहित गुप्ता की पत्नी वंदना गुप्ता 16 जून से अपने ससुराल के बाहर पिछले 4 दिनों से बैठी हैं. वे अंदर जाने का इंतजार कर रही हैं, लेकिन उनके सास-ससुर घर में ताला लगाकर भाग गए हैं.

तहसीलदार की पत्नी और उनके छोटे भाई की पत्नी ने एक वीडियो बनाकर वायरल किया है, जिसमें वे कह रही हैं कि उन्होंने दहेज में कार और 50 लाख रुपए दिए, फिर भी उनके साथ मारपीट की गई और गर्भपात करा दिया गया. अब ससुराल वाले उन्हें घर में घुसने नहीं दे रहे हैं. व

हीं छोटी बहू वंदना गुप्ता भी कह रही हैं कि मेरी और रोहित की आर्य समाज में शादी हुई थी, जब मैं अपने पति के साथ ससुराल आई तो हम दोनों के साथ मारपीट की गई. दहेज की मांग की गई, जब मैं नहीं दे पाई तो मुझे घर से निकाल दिया गया. पति को एमपी के छतरपुर में छिपा दिया गया है. पुलिस भी सुनवाई नहीं कर रही है.

वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार सुबह प्रशासन हरकत में आया। बालोद एसडीएम नूतन कंवर मौके पर पहुंचीं, लेकिन कोई हल नहीं निकल सका। अब ससुराल पक्ष के लोग भी दोनों बहुओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने बालोद थाने पहुंच गए हैं।

अब जानिए क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, अंबिकापुर की रहने वाली रेणु गुप्ता और बालोद के झलमला निवासी राहुल गुप्ता की शादी नवंबर 2022 में हुई थी। यह शादी सरगुजा जिले के सीतापुर में रीति-रिवाजों के साथ हुई थी। शादी के महज 50 दिन बाद ही बहू और ससुरालवालों में अनबन शुरू हो गई।

बड़ी बहू रेणु गुप्ता ने आरोप लगाया कि ससुरालवालों ने उसे महज 50 दिन के भीतर ही घर से बाहर निकाल दिया। बुरे व्यवहार के कारण मायके में रहना पड़ा। कई बार वह ससुराल लौटी, लेकिन हर बार उसे घर से निकाल दिया गया।

घर में ताला लगाकर चले गए सास-ससुर

उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले जब वो फिर ससुराल लौटी तो उसे घर में घुसने नहीं दिया गया, तब से वह बाहर ही बैठी है। मैं अपने पति के साथ रहना चाहती हूं, लेकिन सास ससुर घर में ताला लगाकर बाहर चले गए हैं।

छोटी बहू भी घर के बाहर 4 दिन से बैठी

वहीं, बालोद के झलमला निवासी वंदना गुप्ता ने बताया कि, उसका रोहित गुप्ता के साथ प्रेम-प्रसंग के बाद आर्य समाज में जनवरी 2024 में शादी हुई थी। रोहित के साथ शादी के बाद हम लोग बाहर चले गए थे, लेकिन हमको जबरन बुला लिया गया।

इसके बाद जेठ तहसीलदार,ससुर और सास ने हम दोनों से मारपीट की। इसके बाद दहेज की मांग की गई, जब नहीं दे पाई तो बाहर भगा दिया गया। इसके बाद हम दोनों पति-पत्नी जगदलपुर में रहने लगे। कुछ दिन बाद मेरे पति को झलमला बुलाया गया।

अब जानिए तहसीलदार राहुल गुप्ता क्या बोले ?

राहुल गुप्ता ने बताया कि वह वर्तमान में दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा में तहसीलदार के पद पर पदस्थ हैं। कई बार समझौते की कोशिश की गई, लेकिन आपसी सहमति नहीं बन सकी। विवाह के बाद उनकी पत्नी रेणु पहले उनके माता-पिता के साथ रहने को तैयार नहीं हुई।

इसके बाद में जब वह उनके साथ रहने लगीं, तब भी अक्सर विवाद होते रहे और आपसी तालमेल नहीं बन पाया। इसके बाद उनकी पत्नी कोर्ट में अलग रहने के लिए याचिका लगाई। अब पूरा मामला न्यायालय के अधीन है। वे न्यायालय के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि दोनों लोग मिलाकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर रहे हैं। उनके परिवार को बदनाम किया जा रहा है। दहेज मांगने और छोटे भाई की पत्नी को घर से बाहर निकालने के आरोपों पर कहा कि, उनका और उनके भाई का मामला अलग है।

राहुल गुप्ता ने कहा कि वे दहेज नहीं लिए हैं। विवाह में जो भी उपहार मिले हैं, उनसे अधिक लौटाने को तैयार हैं, लेकिन यह सब न्यायालय के आदेश के तहत ही किया जाएगा। मामला अंबिकापुर कुटुंब न्यायालय में चल रहा है। 2 बार काउंसलिंग हो चुकी है।

परिवार के क्या कहा ?

राहुल के पिता सहायक संचालक सतीश चंद गुप्ता का कहना है कि मेरे दोनों बेटों ने अपने हिसाब से शादी की है। उनको जो सही लग रहा है वह करें। हम पति-पत्नी बीमार रहते हैं। हमें परेशान ना किया जाए। बहू मारपीट करती थी। हम दोनों को प्रताड़ित करती थी।

बहू के अबॉर्शन करने को लेकर परिवार का कहना है कि यह झूठा आरोप है। इतना जल्दी कौन प्रेग्नेंट होगा और अबॉर्शन हो जाएगा। तीन महीने में ही गर्भवती का सही पता चलता है। दहेज के आरोप भी गलत हैं।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button