छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

नई दुल्हन को किसने मार डाला ? 1 महीने पहले हुई थी शादी, जानिए किससे अनबन की बात आई सामने ?

Chhattisgarh Balod Newly Married Woman Dies: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बिलासपुर निवासी किरण यादव (27 वर्ष) की शादी बालोद के रूपेंद्र यादव से 5 मार्च को हुई थी। 10 अप्रैल को जब बहू की शवयात्रा निकाली गई तो घर से शादी का सामान पूरी तरह से हटा भी नहीं था।

Chhattisgarh Balod Newly Married Woman Dies: मृतका के पति रूपेंद्र यादव ने बताया कि गुरुवार शाम को उसकी पत्नी किरण की अचानक तबीयत खराब हो गई। इस दौरान वह बेहोश होकर गिर पड़ी।

Chhattisgarh Balod Newly Married Woman Dies: हालत बिगड़ती देख उसने तुरंत निजी डॉक्टर को बुलाया। जिसने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मायके वालों ने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

दामाद ने फोन नहीं उठाया, घर छोड़कर जाने की धमकी दी

Chhattisgarh Balod Newly Married Woman Dies: मृतका की मां कृष्णा बाई यादव का कहना है कि, उसे खाने-पीने नहीं देते थे। घटना वाले दिन भी दामाद ने फोन नहीं उठाया। बहन माना यादव ने भी अपने बयान में बताया कि, शादी के बाद से ही किरण का अपनी भाभी से मनमुटाव चल रहा था।

Chhattisgarh Balod Newly Married Woman Dies: ससुराल वाले उसे घर से निकल जाने की धमकी देते थे। वह 3 दिन से बीमार थी, लेकिन उसे अस्पताल नहीं ले जाया गया।

तहसीलदार और एसडीओपी जांच के लिए पहुंचे

नवविवाहिता की मौत की खबर गुरुवार देर शाम बालोद थाने को दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे तहसीलदार आशुतोष शर्मा और बालोद एसडीओपी देवांश सिंह राठौर जांच के लिए मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने पंचनामा कार्यवाही की और परिजनों के बयान दर्ज किए।

पांडेयपारा मुक्तिधाम में किया गया अंतिम संस्कार

Chhattisgarh Balod Newly Married Woman Dies: शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे जिला अस्पताल बालोद में मृतका का पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद करीब 3 बजे पांडेयपारा मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम विदाई के समय बिलासपुर के मायके पक्ष से मृतका के कई रिश्तेदार भी मौजूद थे।

पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है

Chhattisgarh Balod Newly Married Woman Dies: मामले में बालोद एसडीओपी देवांश सिंह राठौर और टीआई रविशंकर पांडे ने बताया कि मामले की सभी एंगल से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह सामने आएगी। फिलहाल परिजनों का बयान दर्ज किया जा रहा है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button