
Chhattisgarh Balod murder of a girl love friend: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में 11वीं क्लास के छात्र ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी।इसके बाद उसने अपने एक अन्य दोस्त के साथ मिलकर शव को रेत में दबा दिया। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी और छात्र दोनों एक लड़की से प्यार करते थे। मामला गुंडरदेही थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम मोंगरी निवासी नन्नू राम साहू का पुत्र हितेश साहू (16) लाटाबोड़ स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र था। तीन दिन पहले वह अचानक लापता हो गया। काफी तलाश के बाद भी जब वह नहीं मिला तो परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। शनिवार को हितेश का शव घाट पर रेत में दबा मिला।
3 युवक साथ गए थे, लेकिन 2 लौट आए
पुलिस जांच में पता चला कि 20 मार्च को हितेश को अपने दोस्त और एक युवक गजेंद्र साहू के साथ नदी की ओर जाते देखा गया था। हालांकि, ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि कुछ देर बाद केवल दो लोग लौटे, हितेश उनके साथ नहीं था। इसके बाद पुलिस ने नाबालिग और गजेंद्र को हिरासत में ले लिया।
पुलिस पूछताछ में नाबालिग आरोपी ने बताया कि वे दोनों एक साथ पढ़ते थे और अच्छे दोस्त थे। हितेश पढ़ाई में हमेशा आगे रहता था, इस वजह से वह ईर्ष्यालु भी था। ये दोनों एक ही लड़की से प्यार करते थे, लेकिन वो हितेश को पसंद करती थी। इसके चलते वह पिछले एक माह से हितेश से रंजिश रखने लगा था।
दोनों के बीच लड़की को लेकर झगड़ा हुआ
दूसरे आरोपी गजेंद्र की बहन की करीब एक माह पहले सगाई हुई थी। हितेश और नाबालिग आरोपी के बीच गाली-गलौज और मारपीट भी हुई। इससे नाबालिग नाराज था। उसने और गजेंद्र ने साथ बैठकर शराब पी और फिर एकतरफा प्यार के चलते हितेश की हत्या की साजिश रची।
भजिया खिलाने के बहाने सुनसान जगह पर ले गया
बालोद एसपी एसआर भगत ने बताया कि घटना वाले दिन हितेश पास के गांव में एक सगाई कार्यक्रम में गया था। दोनों आरोपी भी वहां पहुंचे थे। मौका पाकर आरोपी सगाई कार्यक्रम से बाहर आया और हितेश को भजिया खिलाने के बहाने अपने साथ चलने को कहा।
मौत होने तक पीटा
आरोपियों ने नदी किनारे सुनसान जगह पर मछली पकड़ने के जाल से हितेश का गला घोंटने की कोशिश की। जब वह जमीन पर गिर गया तो आरोपियों ने उसे लात-घूंसों से पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद शव को खेत में दफना दिया और वहां से भाग गये।पुलिस ने नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह और दूसरे आरोपी गजेंद्र को जेल भेज दिया है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS