छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगस्लाइडर

पूर्व वन मंत्री मोहम्मद अकबर के खिलाफ FIR: हेडमास्टर ने सुसाइड नोट में लिखा था नाम, जानिए क्या है पूरा मामला

FIR against former forest minister Mohammad Akbar: छत्तीसगढ़ के बालोद में पूर्व वन मंत्री मोहम्मद अकबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। शिक्षक दिवस के दिन 5 सितंबर को हेडमास्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें पूर्व वन मंत्री मोहम्मद अकबर और 3 अन्य लोगों के नाम हैं। पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।

डौंडी ब्लॉक के ग्राम ओडगांव के प्राथमिक स्कूल में देवेंद्र कुमार ठाकुर (57) पदस्थ थे। घटना के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था। देवेंद्र ठाकुर की पत्नी भी शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं और घटना के वक्त वह भी स्कूल में थीं।

मौके से मिला सुसाइड नोट

पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया है। सुसाइड नोट में उन्होंने अपनी मौत के लिए चार लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। जिसमें पूर्व वन मंत्री मोहम्मद अकबर, हरेंद्र नेताम, प्रदीप ठाकुर, मदार खान का नाम शामिल है। सुसाइड नोट में नौकरी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का जिक्र है।

सुसाइड नोट के आधार पर एफआईआर

सुसाइड नोट के आधार पर डौंडी थाने में भादंसं की धारा 108 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं मामले में 3 अन्य लोगों के खिलाफ नौकरी के नाम पर ठगी का मामला दर्ज किया गया है। मामले में 40 से अधिक लोगों से 3 करोड़ 70 लाख से अधिक की ठगी की बात सामने आ रही है। बालोद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। भविष्य में और भी कई खुलासे हो सकते हैं।

सुसाइड नोट में न्याय दिलाने की बात

प्रधानाध्यापक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि ‘मेरी मौत के जिम्मेदार हरेंद्र नेताम, मदार खान उर्फ ​​सलीम खान, प्रदीप ठाकुर और पूर्व वन मंत्री मोहम्मद अकबर हैं। जिन्होंने नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लिए हैं और वापस नहीं कर रहे हैं। मेरी मौत के बाद आप लीला राम कोर्राम पैसे वापस दिलाने का प्रयास करेंगे और न्याय दिलाएंगे।’

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button