
Chhattisgarh Balod Durg ASI Hiraman Mandavi Suicide: छत्तीसगढ़ के बालोद ज़िले में पुलिस बैरक में एक सहायक उपनिरीक्षक (ASI) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे जब आरक्षक बैरक पहुँचे, तो उन्होंने एएसआई को पंखे से लटका देखा। तुरंत आस-पास के लोगों को बुलाया गया और उन्हें नीचे उतारकर अस्पताल ले जाया गया।
लेकिन तब तक हीरामन मंडावी की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए चिखलाकसा मोर्चरी भेज दिया है। हीरामन मंडावी दल्लीराजहरा थाने में पदस्थ थे। घटना दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र में हुई।

7 महीने पहले अर्जुन्दा से हुआ था तबादला
एएसआई हीरामन मंडावी दुर्ग ज़िले के बोरसी के रहने वाले थे। उनका परिवार वहीं रहता है। वे लंबे समय से बालोद ज़िले में कार्यरत थे। वे यातायात विभाग सहित ज़िले के कई थानों में पदस्थ रहे थे। 7 महीने पहले उनका तबादला अर्जुन्दा से दल्लीराजहरा थाने में हुआ था।
सहकर्मियों के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 11 बजे तक वह थाने में काम करता रहा और फिर सो गया। सुबह जब कुछ जवान नहाकर लौटे, तो उन्होंने हीरामन को फंदे से लटका देखा।
आत्महत्या की वजह साफ नहीं- सीएसपी
इस मामले में दल्लीराजहरा सीएसपी चित्रा वर्मा का कहना है कि, पुलिस के बैरक में ही हीरामन मंडावी रहते थे। उसी कमरे में फांसी लगाई है। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS