छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

थककर रेलवे ट्रैक पर सो गए मजदूर, ट्रेन से कटे: 2 मजदूरों की मौत, 2 की हालत गंभीर, कई हिस्सों में बंटा शरीर

Chhattisgarh Balod 2 workers died after being hit by train: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में झारखंड से काम की तलाश में दल्लीराजहरा आए 2 मजदूर ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। शुरुआती जांच के मुताबिक कुल 11 मजदूर ट्रैक पर चल रहे थे। इस दौरान थकान के चलते 4 मजदूर ट्रैक पर ही सो गए।

मंगलवार सुबह करीब 4 बजे कुसुमकसा और दल्लीराजहरा के बीच ट्रेन गुजरी। जिससे 2 मजदूर ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नींद से जागने के बाद भागने की कोशिश में 2 अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। दल्लीराजहरा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

11 मजदूर दल्लीराजहरा पहुंच गए थे, 7 आगे निकल गए थे

पुलिस के मुताबिक झारखंड से आए 11 मजदूर दल्लीराजहरा पहुंच गए थे और सभी अपना सामान लेकर ट्रैक के किनारे-किनारे चलते हुए आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान थकान के चलते चार मजदूर रेलवे ट्रैक पर ही सो गए, जबकि बाकी 7 मजदूर उनसे कुछ दूरी पर आगे निकल गए थे। पीछे मुड़कर देखा तो अपने सो रहे साथियों को आवाज देकर जगाने की कोशिश की, लेकिन उससे पहले ही ट्रेन दोनों युवकों के ऊपर से गुजर गई।

शरीर कई टुकड़ों में बिखर गया, सामान ट्रैक पर फैला था

हादसे की सूचना मिलने पर जब रेलवे और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो मंजर बेहद भयावह था। ट्रेन की चपेट में आने से दोनों युवकों के शरीर कई टुकड़ों में बिखर गए, जबकि 2 अन्य युवक ट्रैक के किनारे दर्द से तड़पते मिले। उनका सामान, मोबाइल और बैग इधर-उधर बिखरा पड़ा था। जिसे दल्लीराजहरा पुलिस ने मौके से जब्त कर लिया है।

दल्लीराजहरा पुलिस मौके पर, घायलों का इलाज जारी

दल्लीराजहरा सीएसपी डॉ. चित्रा वर्मा ने बताया कि हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ। सूचना मिलते ही घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। घायल मजदूरों ने बताया कि वे झारखंड से आए हैं।

पुलिस टीम मौके पर मौजूद है और अन्य मजदूरों से पूरी जानकारी ली जा रही है। मृतकों के शवों को शवगृह में रखवा दिया गया है तथा मामले की जांच जारी है।

मृतकों के नाम-

कृष्णा राय, उम्र-20 वर्ष, निवासी-लक्ष्मणपुर, थाना-चापचाची, जिला-धनबाद, झारखंड

ढिल्लू राय, उम्र-19 वर्ष, निवासी-लक्ष्मणपुर, थाना-चापचाची, जिला-धनबाद, झारखंड

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button