छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

कारोबारी के बेटे की गोली मारकर हत्या: छत्तीसगढ़ में जंगल के पास कार में मिली लाश, 2 गोली सीने और एक पेट में लगी

Chhattisgarh Ambikapur businessman’s son Akshat Agarwal shot dead: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में एक कारोबारी के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि युवक को रिवॉल्वर से 3 गोलियां मारी गईं। 2 गोलियां सीने और एक पेट में लगी। शव बीकापुर-मनेंद्रगढ़ मार्ग के किनारे जंगल के पास एक कार में मिला। मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र के चठिरमा का है।

जानकारी के अनुसार अंबिका स्टील इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर महेश केडिया का बेटा अक्षत अग्रवाल (25) बीती शाम अपनी हुंडई कार से घर से निकला था। इसके बाद शाम 6.30 बजे उसका फोन बंद हो गया। परिजन चिंतित हो गए और उसकी तलाश शुरू कर दी। देर रात तक जब उसका पता नहीं चला तो परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई।

मर्डर का बदला मर्डर: रक्षाबंधन के दिन 3 भाइयों ने पड़ोसी को फसरे से काट डाला, 10 साल पहले पिता की हत्या का लिया बदला

जंगल के पास कार में मिला शव

बुधवार की सुबह लोगों ने चठिरमा गौशाला से लगे जंगल के पास एक हुंडई कार को संदिग्ध हालत में खड़ी देखा। कार के पास पहुंचे तो कार में ड्राइवर सीट पर एक युवक का शव दिखा। इसकी सूचना गांधीनगर पुलिस को दी गई। सूचना पर एएसपी अमोलक सिंह, गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल, फोरेंसिक एक्सपर्ट कुलदीप कुजूर की टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर उसका ताला खोला। युवक के पेट और सीने से खून बह रहा था। कार के शीशे पर भी खून के छींटे पड़े हैं। रिवॉल्वर को टारगेट के पास रखकर तीन गोलियां चलाई गई हैं। जिस पिस्टल से हत्या की गई है, वह भी अक्षत अग्रवाल की है।

छत्तीसगढ़ में शादीशुदा महिला से 10 लोगों ने किया गैंगरेप: रक्षाबंधन के दिन पहले दोस्त, फिर उसके साथियों ने की दरिंदगी, पढ़िए दिल दहला देने वाली वारदात

संदिग्ध हिरासत में, पूर्व कर्मचारी है संदिग्ध

मामले में पुलिस ने संजीव मंडल नामक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। संजीव मंडल को मंगलवार को अक्षत केडिया के साथ कार में देखा गया था। संजीव मंडल पहले अंबिका स्टील इंडस्ट्रीज में काम करता था। करीब एक साल पहले उसने नौकरी छोड़ दी थी।

संदिग्ध जवाब दे रहा है गोलमोल

शुरुआती पूछताछ में संदिग्ध संजीव मंडल गोलमोल बोल रहा है। उसने पुलिस को बताया कि अक्षय केडिया ने उसे किसी की हत्या की सुपारी देने को कहा था। इसके लिए उसने बड़ी रकम और सोना मांगा था। आशंका है कि लूटपाट के इरादे से हत्या की गई है।

बेटे को टंगिए से मारा, हाथ की उंगलियां काटी: हत्या कर खेत में फेंक दी लाश, जानिए मां-बाप ने इकलौते बेटे के साथ ऐसा क्यों किया ?

कारोबारी के घर से तीन पिस्टल बरामद

मृतक अक्षत अग्रवाल के पिता महेश केडिया बड़े कारोबारी हैं। हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल अक्षत अग्रवाल ने ही खरीदी थी। बताया जा रहा है कि कारोबारी के घर से तीन पिस्टल बरामद हुई हैं। हालांकि, माना जा रहा है कि तीनों पिस्टल लाइसेंसी थीं। इसकी जांच की जा रही है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button