छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में कब्र, लाश और बखेड़ा का VIDEO: ईसाई समाज बोला- दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जानिए क्या बोले आदिवासी नेता ?

Chhattisgarh Adivasi Christian Conversion Controversy Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में धर्मांतरण को लेकर फिर बवाल मच गया है। दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले की सीमा पर स्थित कौशलनार में शव दफनाने को लेकर ईसाई समुदाय के लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया।

Chhattisgarh Adivasi Christian Conversion Controversy Bastar News: ईसाई धर्म को मानने वाले लोगों के मुताबिक ग्रामीणों (आदिवासी समुदाय) ने कुल 28 लोगों की लाठी-डंडों से पिटाई की है। समुदाय के एक व्यक्ति की मौत के बाद लोग (आदिवासी समुदाय) गांव में शव दफनाने नहीं दे रहे थे।

Chhattisgarh Adivasi Christian Conversion Controversy Bastar News: छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के कार्यकारी अध्यक्ष राजा राम तोड़ेम का कहना है कि जिन लोगों ने धर्म परिवर्तन किया है, वे अपने मूल धर्म में वापस लौट जाएं, नहीं तो गांवों में यही स्थिति बनी रहेगी।

Chhattisgarh Adivasi Christian Conversion Controversy Bastar News: 23 अगस्त की इस घटना के विरोध में ईसाई समुदाय के लोग सोमवार को सड़कों पर उतर आए। उनके मुताबिक पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर सिर्फ हाथापाई का मामला दर्ज किया है।

जानें पूरा मामला

Chhattisgarh Adivasi Christian Conversion Controversy Bastar News: कौशलनार गांव के युवक फूलधर ने बताया कि गांव के कुछ लोग पिछले कई सालों से मेरे साथ ईसाई धर्म का पालन कर रहे हैं।

Chhattisgarh Adivasi Christian Conversion Controversy Bastar News: कुछ दिन पहले इस गांव के निवासी सुकालू लेकामी (55) (मसीह समुदाय) की किसी बीमारी के चलते मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजन शव को दफनाने के लिए ले गए।

Chhattisgarh Adivasi Christian Conversion Controversy Bastar News: इस दौरान गांव के कुछ ग्रामीण भी वहां पहुंच गए, जिसके बाद शव को दफनाने नहीं दिया गया।

आरोप- बाहर से लोग आए थे

थोड़ी देर में गांव के सभी लोग वहां जमा हो गए और गांव के बाहर से भी कुछ लोगों को बुलाया गया। जिसके बाद उन्होंने कहा कि वे ईसाई धर्म को मानने वाले लोगों को गांव में शव दफनाने नहीं देंगे।

इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। फूलधर का कहना है कि विवाद इतना बढ़ गया कि ग्रामीणों ने बाहर से आए लोगों के साथ मिलकर हमें दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा।

महिलाओं समेत करीब 25 से 28 लोगों की पिटाई की गई, जिसके बाद सभी लोग जान बचाने के लिए जंगल की ओर भाग गए। बहरहाल, शव को दफना दिया गया। मारपीट करने वालों के खिलाफ बारसूर थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।

पुलिस को सौंपा ज्ञापन

Chhattisgarh Adivasi Christian Conversion Controversy Bastar News:  इस मामले की जांच कर मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। सोमवार को दंतेवाड़ा के कटियारास बाजार में समाज के लोगों ने धरना दिया और इस मामले को लेकर पुलिस को ज्ञापन सौंपा।

नरेंद्र बोले-बाहर से आए लोगों ने ग्रामीणों को भड़काया

छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक नरेंद्र भवानी का कहना है कि गांव में ईसाई धर्म को मानने वाले लोगों के मौलिक अधिकारों को कुचला गया है। हमें पता चला है कि कुछ बाहरी लोग गांव में घुस आए थे और लोगों को भड़का रहे थे।

Chhattisgarh Adivasi Christian Conversion Controversy Bastar News: ईसाई धर्म को मानने वाले लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया है, जिसका वीडियो भी हमारे पास है। नरेंद्र भवानी का कहना है कि सारे सबूत होने के बावजूद पुलिस ने सिर्फ धक्का-मुक्की का मामला दर्ज किया है।

राजाराम बोले- संस्कृति को नष्ट कर रहे हैं

सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजाराम तोड़ेम ने कहा कि बस्तर में हमारी संस्कृति को नष्ट करने का काम किया जा रहा है। इसीलिए वहां के ग्रामीणों ने इसका विरोध भी किया होगा।

पुलिस ने कहा- हम जांच कर रहे हैं

Chhattisgarh Adivasi Christian Conversion Controversy Bastar News: एसडीओपी उन्नति ठाकुर ने बताया कि कौशलनार की घटना की जानकारी मिली है। इसकी जांच की जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button