छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगस्लाइडर

‘अफसरों को उल्टा लटकाकर काम करवाएंगे’: भाजपा विधायक का विवादित बयान, बाद में पलटे कहा- यह मेरे खिलाफ साजिश

Chhattisgarh Abhanpur BJP MLA Indra Sahu’s controversial statement video: ‘अगर वे काम नहीं करेंगे तो हम अफसरों को उल्टा लटकाकर काम करवाएंगे।’…छत्तीसगढ़ के अभनपुर से भाजपा विधायक इंद्र साहू ने अफसरों को लेकर यह बात कही है। इसका वीडियो भी सामने आया है। विधायक जब अफसरों को सबक सिखाने की बात कर रहे थे, तो एक समर्थक ने इसका वीडियो बना लिया।

इसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया। कांग्रेसियों ने राज्य सरकार को घेरना शुरू कर दिया। विवाद बढ़ा तो विधायक इंद्र साहू ने इसे अपने खिलाफ साजिश बताया है। उनका कहना है कि वे किसान के बेटे हैं, निचले तबके से आते हैं। इसलिए कुछ लोगों को यह बात हजम नहीं हो रही है।

पार्टी कार्यालय के उद्घाटन के दौरान दिया बयान

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो 7 जुलाई का बताया जा रहा है। इस दिन विधायक इंद्र साहू अपने विधानसभा क्षेत्र में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में पहुंचे थे। इसी दिन अभनपुर स्थित पार्टी कार्यालय का उद्घाटन भी हुआ था। तभी वहां कुछ कार्यकर्ताओं ने विधायक से कहा कि अफसर अपना काम नहीं कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में 500 में मिलेगा गैस सिलेंडर ? साय सरकार का निगम चुनाव के लिए जबदस्त प्लान, जानिए किसे मिलेगा टिकट ?

यह सुनकर विधायक ने कहा- ‘जब भी किसी अधिकारी के पास जाओ तो उन्हें अपना भाजपाई परिचय बताओ कि तुम भाजपा कार्यकर्ता हो। उसके बाद बताओ कि अधिकारी काम करता है या नहीं। कई भाजपा कार्यकर्ता संकोच में नहीं बताते और अधिकारी के यह कहने पर लौट जाते हैं कि काम नहीं होगा। अब जरूरत पड़ी तो अधिकारियों को उल्टा लटका देंगे।’

इंद्रा साहू ने कहा- मेरा वह मतलब नहीं था इस पूरे मामले को लेकर विधायक इंद्रा साहू ने दैनिक भास्कर से कहा- विपक्ष के लोग इसे गलत तरीके से प्रचारित कर रहे हैं। मेरा वह मतलब नहीं था। मैंने कार्यकर्ताओं से कहा था कि जब आप किसी भी कार्यालय में जाओ तो अपना परिचय दो, मैं भी नया विधायक हूं, हमें भी अपना परिचय देना है। मैंने इसी उद्देश्य से यह कहा था।

छत्तीसगढ़ के 52 स्कूल PM Shri Yojana में शामिल: अब तक 263 स्कूलों को मंजूरी, जानिए कितने करोड़ देगी MODI सरकार ?

इंद्रा साहू ने यह भी कहा कि जब कोई निम्न स्तर का व्यक्ति बड़े पद पर पहुंचता है तो कुछ लोग इसे बर्दाश्त नहीं कर पाते। मैं किसान का बेटा हूं। ग्राम पंचायत का सरपंच रह चुका हूं। साजिशकर्ता इसे पचा नहीं पा रहे हैं और इस तरह प्रचारित कर रहे हैं।

अधिकारियों को बदलनी होगी मानसिकता

अभनपुर विधानसभा में अधिकारियों की मनमानी को लेकर चर्चा हो रही है। यह खबर विधायक तक भी पहुंची। इस पर उन्होंने कहा- अब अधिकारियों को अपनी मानसिकता बदलनी होगी। धीरे-धीरे मानसिकता बदलेगी और अधिकारी भारतीय जनता पार्टी सरकार की योजनाओं पर काम करेंगे।

छत्तीसगढ़ में नाबालिग से गैंगरेप: हैवानों ने कहा- हमारे पास तुम्हारी गंदी-गंदी फोटो हैं, मिलने आओ, फिर दोस्त के साथ मिलकर हैवानियत

कांग्रेस नेता ने पूछा- क्या अधिकारी काम नहीं कर रहे हैं?

भाजपा विधायक इंद्रा साहू का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस राज्य सरकार को घेर रही है। पार्टी प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर लिखा कि अभनपुर भाजपा विधायक अधिकारियों को उल्टा लटकाने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने पूछा कि क्या अधिकारी काम नहीं कर रहे हैं।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button