छत्तीसगढ़स्लाइडर

महिला आयोग की जनसुनवाई: सिम्स की महिला डॉक्टर बोली-डीन मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं; स्पेशल टीम करेगी जांच

विस्तार

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित सिम्स की महिला डॉक्टर ने डीन के खिलाफ शिकायत की है। महिला आयोग को दी गई इस शिकायत में आरोप लगाया गया है कि डीन मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। साथ ही झूठी शिकायत देने और बार-बार नोटिस देने का भी आरोप है। इस पर आयोग ने दोनों पक्षों से 15 फरवरी तक दस्तावेज मांगे गए हैं। साथ ही रायपुर में स्पेशल टीम गठित कर जांच का भी निर्देश दिया है। 

दरअसल, राज्य महिला आयोग बुधवार को बिलासपुर में सुनवाई कर रहा था। इस दौरान आयोग को 30 शिकायतों पर सुनवाई की और पांच को नस्तीबद्ध किया। खास बात यह है कि आयोग के सामने सबसे ज्यादा मामले डॉक्टरों और मेडिकल समस्या से संबंधित आए। एक मामला रेडियोलॉजिस्ट के खिलाफ भी आया। इसमें गलत सोनाग्राफी रिपोर्ट के चलते महिला की मौत की शिकायत की गई। 

वहीं राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने प्रदेश में महिला अपराधों को लेकर विपक्ष के आरोपों का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि, ढाई सालों में विपक्ष ने आज तक महिला आयोग में एक भी शिकायत नहीं की है। ना ही कोई भी आयोग के सामने ऐसी कोई महिला आई जिसके खिलाफ अन्याय और अत्याचार हुआ है। आयोग स्वत: संज्ञान लेकर पीड़ितों को न्याय दिलाने का प्रयास कर रहा है। 

Source link

Show More
Back to top button