छत्तीसगढ़स्लाइडर

प्रदेश में बूढ़ादेव की यात्रा निकालेगी छत्तीसगढ़ क्रांति सेना: आदिवासियों की घर वापसी कराने चलाई मुहिम

विस्तार

छत्तीसगढ़ क्रांति सेना पूरे प्रदेश में बूढ़ादेव की यात्रा निकालेगी। छत्तीसगढ़ियावाद को बढ़ावा देने वाली क्रांति सेना इस यात्रा को निकालकर आदिवासी संस्कृति को छोड़ चुके लोगों को एक बार फिर जोड़ने का काम करेगी। बूढ़ादेव को कासा का दान करना महादान माना जाता है। इसलिए संगठन प्रदेशभर से कासा एकत्र कर राजधानी रायपुर में 70 टन के कासा से बूढ़ादेव की प्रतिमा बनवाएगा। 

बूढ़ादेव जो कि आदिवासियों के देवता माने जाते हैं। इसलिए संगठन चुनावी मौसम में इस ओर ज्यादा सक्रिय हो गया है। क्रांति सेना प्रदेश में चुनाव लड़ने की बात करती रहती है। छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री की बात करती है। ऐसे में इस यात्रा को चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। कहीं ना कहीं इस यात्रा का उद्देश्य भगवान बूढ़ादेव से जोड़ते हुए छत्तीसगढ़ियावाद को बढ़ाना और छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री की मांग को लेकर देखा जा रहा है। छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के महामंत्री शिवेंद्र वर्मा ने बताया कि इस यात्रा को शुरुआती में ही अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। 

 

Source link

Show More
Back to top button