स्लाइडर

Chhatarpur: मोबाइल चोरी की शंका में नाबालिग को भरे कुएं में लटकाया, वीडियो सामने के बाद केस दर्ज

ख़बर सुनें

मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक दिल दहलाने वाला सामने आया है। एक नाबालिग को एक युवक ने भरे कुएं में एक हाथ से लटका दिया। ये सजा उसे मोबाइल चोरी की शंका में दी गई। बच्चा रो-रोकर बाहर निकालने की गुहार लगाता रहा। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। 

बता दें कि मामला छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाने के अक्टोहा चौकी के ग्राम अक्टोहा का है। पुलिस ने बताया कि इस गांव में रहने वाली 35 वर्षीय देवकुमारी ने पति भगवानदास अहिरवार एवं बच्चे युवराज के साथ थाने में जाकर रिपोर्ट कराई है। उसने बताया कि 16 अक्टूबर को सुबह 10 बजे अपने खेत पर अपने पति के साथ काम करने गई थी और बेटे युवराज और पीयूष को घर पर ही थे। महिला ने बताया कि शाम को जब घर लौटे तो युवराज नहीं मिला। उसे आसपास तलाशा। तब पड़ोस में रहने वाले सुरेश अहिरवार ने बताया कि युवराज को गांव के अजीत राजपूत ने भरे कुएं में लटका दिया था। काफी देर उसकी जान खतरे में थी। मैंने इसका वीडियो बना लिया था। महिला और उसके परिवार को वह वीडियो दिखाया। 

महिला ने बताया कि गांव में युवराज भी मिल गया। उसे घर लाकर पूछताछ की तो उसने सारी बताई। युवराज ने बताया कि अजीत किसी मोबाइल की बात कह रहा था, उसका कहना था कि मैंने उसका मोबाइल चोरी किया है। बच्चे ने बताया कि एक हाथ से मुझे भरे कुएं में लटका दिया था। काफी डर लग रहा था। घटना का वीडियो पुलिस को भी दिखाया गया। पुलिस ने मामले में वीडियो और शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 308 ता. हि. एवं 3(2) (5) (क) एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

विस्तार

मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक दिल दहलाने वाला सामने आया है। एक नाबालिग को एक युवक ने भरे कुएं में एक हाथ से लटका दिया। ये सजा उसे मोबाइल चोरी की शंका में दी गई। बच्चा रो-रोकर बाहर निकालने की गुहार लगाता रहा। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। 

बता दें कि मामला छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाने के अक्टोहा चौकी के ग्राम अक्टोहा का है। पुलिस ने बताया कि इस गांव में रहने वाली 35 वर्षीय देवकुमारी ने पति भगवानदास अहिरवार एवं बच्चे युवराज के साथ थाने में जाकर रिपोर्ट कराई है। उसने बताया कि 16 अक्टूबर को सुबह 10 बजे अपने खेत पर अपने पति के साथ काम करने गई थी और बेटे युवराज और पीयूष को घर पर ही थे। महिला ने बताया कि शाम को जब घर लौटे तो युवराज नहीं मिला। उसे आसपास तलाशा। तब पड़ोस में रहने वाले सुरेश अहिरवार ने बताया कि युवराज को गांव के अजीत राजपूत ने भरे कुएं में लटका दिया था। काफी देर उसकी जान खतरे में थी। मैंने इसका वीडियो बना लिया था। महिला और उसके परिवार को वह वीडियो दिखाया। 

महिला ने बताया कि गांव में युवराज भी मिल गया। उसे घर लाकर पूछताछ की तो उसने सारी बताई। युवराज ने बताया कि अजीत किसी मोबाइल की बात कह रहा था, उसका कहना था कि मैंने उसका मोबाइल चोरी किया है। बच्चे ने बताया कि एक हाथ से मुझे भरे कुएं में लटका दिया था। काफी डर लग रहा था। घटना का वीडियो पुलिस को भी दिखाया गया। पुलिस ने मामले में वीडियो और शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 308 ता. हि. एवं 3(2) (5) (क) एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

Source link

Show More
Back to top button