MP News: लूट ले गई लुटेरी दुल्हन, शादी का झांसा देकर रुपये लेकर फरार

ख़बर सुनें
विस्तार
बैतूल जिले की तर्ज पर अब राजगढ़ जिले के ब्यावरा में भी लुटेरी दुल्हन सक्रिय हो चुकी हैं। दुल्हन के नाम पर बिचौलिए यानी कि दलाल पैदा हुए हैं, जो लोगों को चूना लगाने में जुटे हुए हैं। मलावर थाना क्षेत्र के जामी गांव के एक फरियादी को ऐसे ही एक मामले में सवा लाख रुपये का चूना लगा दिया गया, तभी से न दुल्हन मिली न ही बिचौलिए।
मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोर सिंह लोधा (22) निवासी जामी के साथ एक लाख 30 हजार रुपये की ठगी की गई। उसे एक लड़की का फोटो दिखाकर शादी कराने झांसा दिया गया। इसके लिए लक्ष्मीनारायण निवासी सुखजर और फुल सिंह निवासी तरेना ने यह सौदा तय किया था। भोपाल के रईस खान ने शादी करवाने का कहा। 25 मार्च 2022 को नकदी रुपये लेकर शादी का भरोसा दिलवाया, लेकिन न ही शादी कराई और न ही आज तक रुपये लौटाए।
रुपए मांगने गए तो विवाद करने पर उतारू हो गए, फोन पर भी धमका रहे हैं। कह रहे हैं, तुझसे जो बने कर ले नहीं देंगे रुपये। मोहर सिंह का कहना है, इस लेन-देन के दो लोग गवाह भी हैं। बावजूद इसके रुपये नहीं दे रहे। हमने परेशान होकर 22 जुलाई को थाने में रिपोर्ट लिखवाई, लेकिन पुलिस सहयोग नहीं कर रही।
मोर सिंह ने बताया, लड़की को दिखाने की बात चल रही थी, तो हमें भोपाल बुलाया गया। वहां मुझसे लड़की को मिलवाया गया। हम दोनों ऑटो में बैठे, कोई बातचीत इस दौरान हमारे बीच नहीं हुई। परिजनों को सिर्फ फोटो दिखाया गया था। इसके बाद मेरे परिजनों को दूसरे दिन बुलाया और दोनों ही बिचोलियों (फूल सिंह और लक्ष्मीनारायण) साथ गए और एक लाख 30 हजार रुपये भोपाल के रईस खान को दे दिए। इसके बाद से आज तक न रुपए लौटाए न ही वे खुद आए।
युवक के पिता रोशनलाल और रामलाल ललवंशी सहित अन्य ने मलावर पुलिस पर आरोप लगाया कि जानबूझकर हमें गुमराह कर रही है। थाना प्रभारी से कई बार निवेदन कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने मदद नहीं की। तीन महीने से सिर्फ गुमराह करने का काम पुलिस कर रही है। परिजनों का कहना है, पुलिस को तमाम शिकायतें हम 22 जुलाई को ही कर चुके हैं, लेकिन जानबूझकर मामला अटका रखा है। दो लोगों को थाने बुलाया भी लेकिन उन्हें मिलीभगत कर छोड़ भी दिया। इधर, मलावर थाना प्रभारी का कहना है, मामले में साक्ष्य नहीं है, कोई ऐसा प्रमाण नहीं है जिससे एफआईआर दर्ज की जा सके। हम दिखवाते हैं, क्या कमी रह गई है।