छत्तीसगढ़स्लाइडर

Narayanpur: नक्सल प्रभावित इलाकों में पहुंचे एसपी, सुरक्षा-व्यवस्था और निर्माण कार्यों का लिया जायजा

विस्तार

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सल प्रभावित इलाकों के दौरे पर शनिवार को एसपी पुष्कर शर्मा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया। उन्होंने क्षेत्र में तैनात जवानों से मिलकर उनका मनोबल भी बढ़ाया। 

पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने संवेदनशील बासिंग, सोनपुर, डोरीबेड़ा कैंप का भ्रमण कर सुरक्षा व्यस्था का जायजा लिया। साथ ही क्षेत्र में निर्माण एवं विकास कार्यों का जायजा लेकर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृण करने के लिए थाना व कैम्प प्रभारियों को निर्देशित किया। इस दौरान निमार्णाधीन सोनपुर, ढोढरीबेड़, मरोड़ा मार्ग के निर्माण कार्य की समीक्षा भी की। 

निर्माण एजेंसी को समय सीमा में कार्य पूर्ण करने निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त एसपी शर्मा ने क्षेत्र के ग्रामीणों से मिलकर हो रहे निर्माण व  विकास कार्यों और उसकी उपयोगिता के संबंध में भी चर्चा की है। ग्रामीणों को सरकार, प्रशासन एवं पुलिस के साथ मिलकर सहयोग करने की अपील भी किया गया है।

Source link

Show More
Back to top button