पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गौरेला- पेंड्रा-मरवाही जिले में सुगम एवम सुव्यवस्थित यातायात हेतु जीपीएम पुलिस ने पहल करते हुए पहले समझाइश दी और उसके बाद अब पुलिस कार्यवाही के मूड में आ गई है। इसी कड़ी में बिना हेलमेट पहने हो या तीन सवारी मोटरसाइकिल मोबाइल का उपयोग कर वाहन चलाने बिना सीट बेल्ट के फोर व्हीलर चलाना, नो पार्किंग में वाहन खड़ा करना एवं बिना लाइसेंस वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही करते हुए 250 वाहनों की चेकिंग की गई और उसके बाद 65 वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुए कुल 41 हजार पांच सौ रुपये वसूले गए।
पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के निर्देशन और मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी के द्वारा थाना पेंड्रा क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा चौक, दुबरिया तिराहा, एवं थाना गौरेला क्षेत्र अंतर्गत अमरकंटक चौक, संजय चौक, न्यायालय तिराहा पर चेकिंग लगाकर तीन सवारी- बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चालकों, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों, नो पार्किंग पर वाहन खड़ा करने वाले चालकों के ऊपर पांच-पांच सौ रुपये का जुर्माना, मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए वाहन चलाने वालों के ऊपर एक हजार का जुर्माना इस प्रकार कुल 250 वाहनों की चेकिंग कर 65 वाहन चालकों के ऊपर कार्यवाही करते हुए 41 हजार शमन शुल्क वसूल किया गया।