छत्तीसगढ़स्लाइडर

चैत्र नवरात्र 2023:  पहले दिन गाजे-बाजे के साथ निकाली गई शोभा यात्रा, कई राज्यों की झांकियां देख बढ़ा उत्साह

चैत्र नवरात्र 2023:  सर्व हिंदू समाज ने अग्रसेन भवन से शोभायात्रा निकाली।

चैत्र नवरात्र 2023: सर्व हिंदू समाज ने अग्रसेन भवन से शोभायात्रा निकाली।
– फोटो : संवाद

विस्तार

कोरबा में नवरात्र के पहले दिन हिंदू समाज के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसदौरान विशेष झांकियों और गाजे-बाजे के साथ लोग शामिल हुए। पंजाब, राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों की झांकियां शोभायात्रा में शामिल हुईं। जहां हजारों की संख्या में लोग गाजे-बाजे के साथ झूमते नजर आये। इसदौरान पुलिस बल चौक चौराहो पर तैनात रहा। इससे पहले कोरबा में चैत्र नवरात्र और हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2080 के आगमन की पूर्व संध्या को कटघोरा कस्बे में सर्व हिंदू समाज ने भव्य शोभायात्रा निकाली। भगवा ध्वज और आकर्षक झांकियों के साथ बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल हुए। भजन कीर्तन करते हुए लोगों ने नगर भ्रमण किया। शोभा यात्रा का समापन राधा सागर तालाब में 11 हजार दीपदान के साथ किया गया। 

चैत्र नवरात्र पर्व की शुरुआत हिंदू नव वर्ष प्रतिपदा से हो रही है। इसके साथ कई सहयोग जुड़े हुए हैं जिनका पौराणिक और धार्मिक महत्व है। प्रकृति परिवर्तन की बेला में मनाए जाने वाले हिंदू नव वर्ष को लेकर कटघोरा नगरीय क्षेत्र में काफी उत्साह देखा गया। सर्व हिंदू समाज ने इस अवसर पर उत्सव मनाते हुए अग्रसेन भवन से विशाल शोभायात्रा निकाली। केसरिया ध्वज के साथ बच्चों से लेकर मातृशक्ति और पुरुष इसमें शामिल हुए। गाजे बाजे और  झांकियों ने शोभा यात्रा को विशेष आकर्षण प्रदान किया। बताया गया कि हिंदू नव वर्ष अपने आप में विशिष्ट है और इस पर हमें गर्व है।

प्रदेश संयोजक किशोर बुलेटिया ने बताया कि इस आयोजन को लेकर पहले से ही विशेष रूप से तैयारी की जा रही थी जहाज भव्य रैली निकाली गई जिसमें काफी संख्या में भक्तगण इस रैली में शामिल हुए। नगर में अनेक स्थानों पर सामाजिक संगठनों की ओर से शोभायात्रा का स्वागत सत्कार किया गया। सर्व हिंदू समाज के इस आयोजन को निर्विघ्न संपन्न करने के लिए पुलिस ने आवागमन को डायवर्ट करने के साथ जरूरी सुरक्षा व्यवस्था भी की। चैत्र नवरात्र के ठीक पहले निकाली गई शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए राधा सागर तालाब पहुंची जहां पर इसका समापन हुआ यहां 51 जोड़ो के द्वारा 11 हजार दीपक प्रज्वलित किए गए। 

इसके माध्यम से सभी के कल्याण की कामना की गई । यह नजारा अपने आप में अद्भुत रहा जिसकी नगर वासियों ने खूब सराहना की। अवधेश अग्रवाल  स्थानीय निवासी  ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्र के दिन एक विशेष तैयारियां की गई हैं। जिसमें 9 दिनों तक भक्त पूजा-पाठ में डूबे रहेंगे।

Source link

Advertisements
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: