ट्रेंडिंगधर्मस्लाइडर

Chaitra Navratri 2023: लौंग का टुकड़ा बदल सकता है आपकी किस्मत, होगी धन वर्षा, कर्ज के बोझ से मिलेगा छुटकारा, जानिए उपाय…

Chaitra Navratri 2023: पूजा-पाठ में हमेशा लौंग का इस्तेमाल किया जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, लौंग घर से नकारात्मक ऊर्जा को बाहर करती है. छोटी सी लौंग में इंसान का भाग्य संवारने की क्षमता होती है. इसके चमत्कारी प्रयोगों से धन प्राप्ति और शत्रुओं का भी नाश किया जा सकता है. ज्योतिषविद के अनुसार नवरात्रि में लौंग से जुड़े कुछ बेहद मंगलकारी उपाय बताए हैं.

किचन में रखी लौंग को वैसे तो मसालों में गिना जाता है, लेकिन अपने रंग और गुणों के कारण इसे शनि और बुध से जोड़कर भी देखा जाता है. इसका प्रयोग तंत्र-मंत्र में विशेष रूप से किया जाता है. साथ ही, देवी की पूजा-अर्चना में भी इसका उपयोग लाभकारी माना जाता है.

ऐसे होगी मनोकामना पूरी?
ज्योतिषविद के मुताबिक, अपनी उम्र के बराबर लौंग लें. इसे काले धागे में बांधकर माला बना लें. इस माला को नवरात्रि में किसी भी दिन देवी को अर्पित करें. इसके बाद देवी मां से अपनी मनोकामना पूरी होने की प्रार्थना करें. मनोकामना पूरी हो जाने के बाद माला को जल प्रवाह कर दें.

कर्ज से मिलेगा छुटकारा
यदि किसी इंसान पर कर्जों का बोझ अत्यधिक बढ़ गया है, तो शुक्रवार के दिन 5 लौंग और 5 कौड़ियां लेकर लाल कपड़े में बांध लें. इसके बाद इस पोटली को तिजोरी या धन के स्थान पर रख दें. यह उपाय आपके धन लाभ प्रतिशत को बढ़ा सकता है. नवरात्रि के शुभ अवसर पर 21 लौंग जलाकर मां लक्ष्मी का ध्यान करें. कहते हैं कि ऐसा करने से रुका हुआ धन वापस मिल जाता है.

Show More
Back to top button