छत्तीसगढ़नौकरशाहीशिक्षास्लाइडर

CGPSC ने सिविल जज का रिजल्ट किया जारी: टॉप-10 में 7 लड़कियां, श्वेता दीवान पहले नंबर पर

CGPSC released the result of civil judge: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सिविल जज का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। टॉप-10 सूची में 7 लड़कियां शामिल हैं। जिसमें पहले नंबर पर श्वेता दीवान हैं। दूसरे नंबर पर महिमा शर्मा, तीसरे नंबर पर निखिल साहू, चौथे नंबर पर प्रिया दर्शन गोस्वामी, पांचवें नंबर पर आयुषी शुक्ला, छठे नंबर पर भामिनी राठी, सातवें नंबर पर नंदिनी पटेल, आठवें नंबर पर आरती ध्रुव, नौवें नंबर पर अदिति शर्मा और दसवां स्थान द्विज सिंह सेंगर ने हासिल किया है।

छत्तीसगढ़ शासन के विधि एवं विधायी कार्य विभाग के अंतर्गत सिविल जज परीक्षा-2023 के कुल 49 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। लिखित परीक्षा परिणाम में विज्ञापित पद के 03 गुना यानि 147 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाना था, लेकिन अभ्यर्थियों की संख्या कम होने के कारण मात्र 151 लोगों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया।

इनमें लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्त कुल अंकों के मेरिट क्रम के आधार पर 49 पदों के लिए अभ्यर्थियों की उपलब्धता अनुसार चयन सूची जारी की गई है। इसके अलावा पूरक सूची भी जारी कर विभाग की वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर अपलोड कर दी गई है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button