
CGBSE 10th 12th Result on Mobile Message: छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे जारी किया जाएगा. इस साल राज्य भर में 6 लाख 55 हजार से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। ऐसे में एक साथ रिजल्ट चेक करने से पेज धीमा हो जाता है, जिससे छात्रों को रिजल्ट प्राप्त करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
ऐसे में अगर आप सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक नहीं कर पा रहे हैं तो हमें आपको इसके आधिकारिक नंबर पर मैसेज करना होगा। इसके बाद आपको मैसेज के जरिए रिजल्ट मिल जाएगा।
10वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें
अगर आप छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर चेक नहीं कर पा रहे हैं तो एसएमएस के जरिए चेक कर सकते हैं. इसके लिए आप 56263 पर ‘CG10’ शब्द टाइप करें। इसके बाद रोल नंबर पर स्पेस भेजें। इसके बाद आपके मोबाइल पर रिजल्ट आ जाएगा।
12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें
इसी तरह 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए 56263 पर ‘CG12’ टाइप करें। फिर स्पेस देकर रोल नंबर टाइप करें और भेज दें। इससे आपको परीक्षा का परिणाम तुरंत पता चल जाएगा।
गौरतलब है कि कई बार रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट क्रैश होने की आशंका रहती है। ऐसे में अगर आप ऑनलाइन रिजल्ट चेक नहीं कर पा रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। बल्कि दिए गए नंबर पर मैसेज कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
ऐसे चेक करें सीजीबीएसई 10वीं-12वीं का रिजल्ट-
सबसे पहले सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।
अब आपको वेबसाइट के होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करना होगा, जहां पर CGBSE 10वीं रिजल्ट 2023 लिखा हुआ है।
अब दिए गए बॉक्स में रोल नंबर और कैप्चा कोड डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद, वर्ष 2023 के लिए सीजीबीएसई 10वीं का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
भविष्य के संदर्भ के लिए आप इसका प्रिंट आउट भी ले लें।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS