Heavy rain alert for next 3 days in CG: राजधानी रायपुर के लोगों को मंगलवार को उमस भरी दोपहरी से थोड़ी राहत मिली. कुछ देर के लिए ही सही, लेकिन आसमान से बरसती बूंदों ने ठंडक पहुंचा दी. मौसम विभाग ने 4 जुलाई को रायपुर में बारिश की संभावना जताई थी. शाम को बूंदों ने शहर के कई हिस्सों को 15 से 20 मिनट तक भिगोया.
अगले 3 दिनों तक रायपुर में इसी तरह की बारिश के आसार हैं. इसके अलावा अगले 3 दिनों तक पूरे प्रदेश में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर के कुछ हिस्सों में बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया है.
मौत BIG BREAKING: कार और टेंपो की भीषण भिड़ंत, बाप-बेटे समेत 6 लोगों की मौत और 5 घायल
मौसम विभाग ने बताया कि 5 जुलाई को राज्य के ऊपरी हिस्सों में कई जगहों पर बारिश के आसार हैं. दुर्ग, राजनांदगांव, गरियाबंद, कांकेर और बस्तर जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना है. 6 और 7 जुलाई को भी पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना है.
इन शहरों में गिर सकती है बिजली
मौसम विभाग की ओर से दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक 5 जुलाई को कवर्धा, मुंगेली, राजनांदगांव, कांकेर, कोंडागांव, बस्तर, सुकमा बीजापुर जैसे शहरों में बिजली गिरने की संभावना है. मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
सड़क पर दौड़ी खूनी पिकअप: बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत, परिवार में पसरा मातम
1-6 जुलाई के लिए जारी चेतावनी के मुताबिक रायपुर, बलौदा बाजार, मुंगेली, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, दुर्ग, राजनांदगांव में बिजली गिरने की संभावना है. 2-7 जुलाई को रायपुर, बलौदा बाजार, सरगुजा, सूरजपुर, कोरबा, महासमुंद बस्तर, सुकमा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
सबसे गर्म रायगढ़
मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया कि रायगढ़ सबसे गर्म शहर रहा. रायगढ़ 38.4 डिग्री सेल्सियस के साथ तपता रहा. जांजगीर में 37.7, रायपुर में 37.2, बालोद में 36, बलौदा बाजार में 35.7, दुर्ग में 35.4, बिलासपुर में 35.4, मुंगेली में 35.3, कांकेर में अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS