गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में इन दिनों शिक्षा विभाग एक्शन मोड में है. एक बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में आज शिक्षा विभाग के अवर सचिव आरपी वर्मा ने बड़ी कार्रवाई की है. गरियाबंद डीईओ डीएस चौहान को निलंबित कर दिया है. कहा जा रहा है कि प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत से शिकायत हुई थी, जिसके बाद एक्शन लिया गया है.
दरअसल, संभागीय कार्यालय की तर्ज पर जिला शिक्षा कार्यालय में भी सहायक शिक्षक के पदस्थापन में गड़बड़ी हुई है. जांच के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने गरियाबंद डीईओ को निलंबित कर दिया है. लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षक को ज्वाइन कराने और नियमों को ताक पर रखकर बहाली करने का भी आरोप है.
सरकार के निर्देश पर पूरा प्रशासन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने में जुटा है, लेकिन इस कोशिश में शिक्षा विभाग के अधिकारी ही पलीता लगाते नजर आ रहे हैं. शिक्षा संभागीय कार्यालय की तर्ज पर जिला शिक्षा कार्यालय में भी सहायक शिक्षक पदोन्नति एवं काउंसिलिंग में आर्थिक लेन-देन की शिकायत हुई थी.
इस पर स्कूल शिक्षा विभाग ने जिले के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी डीएस चौहान को निलंबित कर दिया है. निलंबन आदेश शिक्षा विभाग के अवर सचिव आरपी वर्मा ने जारी किया है.
डीईओ द्वारा जारी आदेश के मुताबिक नवागढ़ प्राइमरी स्कूल में नियम विरुद्ध 9 साल से अनुपस्थित शिक्षक गेंद लाल ध्रुव की नियुक्ति और शिक्षक उमेंद साहू के निलंबन में भी अनियमितता पाई गई है.
दोषी पाए जाने पर डीईओ चौहान को निलंबित कर दिया गया है. निलंबन अवधि में इन्हें संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय में अटैच किया गया है. बता दें कि हाल ही में शिक्षा विभाग में कई अधिकारियों पर गाज गिरी है.
देखिए आदेश की कॉपी
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS