मौत से फिर चीख पड़ी सड़क: दो वाहनों की टक्कर में 2 की मौत, 6 में से 4 की हालत नाजुक, परिवार में पसरा मातम
धरसींवा। रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर धरसीवां के सड्डू गांव में सुबह करीब 10 बजे हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक नाबालिग समेत दो की मौत हो गई. वहीं, घटना में 6 लोग घायल हो गए, जिनमें से 4 की हालत गंभीर बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब कैटरिंग का काम करने वाला टाटा खरसिया से काम कर इस नंबर सीजी 07 बीओ 5222 से रायपुर लौट रहा था. तभी छह लाइन पर सड्डू पर खड़ी गाड़ी में पीछे से टाटा एस घुस गया.
वहीं, टाटा एस गाड़ी के परखचे उड़ गए. टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया. टाटा एस में कुल 8 लोग सफर कर रहे थे, जिसमें सेरीखेड़ी निवासी 14 वर्षीय गीतांजलि मनहारे और झारखंड निवासी अशोक की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना में देवांशु मनहारे, चालक ललित बजाज, नेहा बजाज, अमन कुमार, उमेश गुप्ता, ढोलू राम बाजार घायल हो गए. घायलों में 4 गंभीर को अंबेडकर अस्पताल भेजा गया है, जबकि दो को प्राथमिक उपचार के बाद धरसीवां से छुट्टी दे दी गई है. धरसीवां पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.