रायपुर. छत्तीसगढ़ में ईडी कोल (CG ED RAID) मामले को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है. आए दिन छत्तीसगढ़ के उद्योगपतियों और नेताओं और उनके करीबी लोगों पर दबिश देकर ईडी के अधिकारी जांच (chhattisgarh raid News) के घेरे में ले रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर छत्तीसगढ़ के बड़े उद्योगपति कमल सारडा समेत कई अन्य लोगों के ठिकानों पर दबिश दी है.
इतना ही नहीं खबर यह भी है कि, ईडी की यह कार्रवाई रायपुर, भिलाई में चल रही है. बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा में भी ईडी के (chhattisgarh raid News) अधिकारियों के टीम की मौजूदगी है. किसी भी वक्त इन जगहों पर भी छापा मारने की जानकारी सामने आ सकती है.
बताया जा रहा है कि रायपुर में मंदिर हसौद के पास ग्राम बहनाकाड़ी के जमीन दलाल सुरेश बांदे और वीआईपी करिश्मा अपार्टमेंट में एक सीए के यहां भी ईडी ने दबिश दी है. इन सभी जगहों पर दबिश देकर ईडी के अधिकारी जरूरी दस्तावेज खंगाल रहे हैं.