रायपुर के जयस्तंभ चौक में विरोध प्रदर्शन करते कांग्रेसी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
छ्त्तीसगढ़ काग्रेस ने सोमवार को रायपुर के जयस्तंभ चौक पर हल्ला बोला। इस दौरान केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार की अडानी परस्ती नीति के कारण एसबीआई और एलआईसी के निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है।
कांग्रेसियों ने पीएम नरेंद्र मोदी और अडानी का पुतला फूंककर विरोध जताया। केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । नुक्कड़ नाटक के जरिए भी विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान छ्त्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए।
इस मौके पर छ्त्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक कुलदीप जुनेजा, कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल, कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, विधायक विकास उपाध्याय, महापौर एजाज ढेबर, नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे आदि कांग्रेस नेता मौजूद रहे।