
11 district presidents of Chhattisgarh Congress resigned: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 90 सीटें जीतने के लिए कांग्रेस मंथन कर रही है. कांग्रेस नेता लगातार इस बार 75 पार का नारा बुलंद कर रहे हैं. इस बीच राज्य में कांग्रेस के 11 जिला अध्यक्षों ने इस्तीफा दे दिया है. ये जिलाध्यक्ष आगामी चुनाव में उम्मीदवारी का दावा कर सकते हैं.
दरअसल, कांग्रेस की परंपरा रही है कि चुनाव में सिर्फ जिलाध्यक्षों (11 district presidents of Chhattisgarh Congress resigned) को ही टिकट दिया जाता है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इन जिलाध्यक्षों को आगामी चुनाव में टिकट मिल सकता है.
कांग्रेस के इन जिला अध्यक्षों ने दिया इस्तीफा
सक्ती जिले के कांग्रेस जिला अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र जयसवाल ने इस्तीफा दे दिया है. इसके अलावा बिलाईगढ़ सारंगढ़ के कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार और मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने भी इस्तीफा दे दिया है.
11 district presidents of Chhattisgarh Congress resigned
इसके साथ ही मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के जिला अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, कोरिया के जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता और राजनांदगांव (ग्रामीण) के जिला अध्यक्ष भागवत साहू ने इस्तीफा दे दिया है.
11 district presidents of Chhattisgarh Congress resigned
खैरागढ़ छुईखदान गंडई के जिला अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे, बस्तर (शहर) के जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य और नारायणपुर की जिला अध्यक्ष रंजू नेताम ने भी इस्तीफा दे दिया है. कवर्धा की बात करें तो जिला अध्यक्ष हरिओम साहू और गौरेला पेंड्रा मरवाही के उत्तम वासुदेव ने भी जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है.
कांग्रेस जल्द जारी कर सकती है सूची
बता दें कि कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवारों की पहली सूची जारी नहीं की है, लेकिन संभावना है कि कांग्रेस जल्द ही उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगी. छत्तीसगढ़ में विधायकों का रिपोर्ट कार्ड भी खंगाला जा रहा है. साथ ही इसके आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जा सकेगा. कांग्रेस के शीर्ष नेता लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं. इसका फायदा कांग्रेस को मिल सकता है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक