Raipur International Cricket Stadium will be attached: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है. शहीद वीर नारायण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan International Cricket Stadium) कुर्क हो सकता है. 50,000 क्षमता वाले स्टेडियम पर कुर्की का खतरा मंडरा रहा है. यह स्टेडियम भारत का तीसरा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम (Raipur International Cricket Stadium will be attached) है, जिसमें 50,000 से ज्यादा लोग एक साथ बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं, लेकिन अब इस पर कुर्की का खतरा मंडरा रहा है.
अधीक्षण अभियंता विद्युत अशोक खंडेलवाल के मुताबिक नोटिस के बाद भी यदि बकाया जमा नहीं किया गया तो विभाग इस स्टेडियम की कुर्की की कार्रवाई कर सकता है. फिलहाल नोटिस जारी कर दिया गया है, बकाया बिजली बिल करीब 3 करोड़ 16 लाख है, जिसका भुगतान होना बाकी है.
संघ के मीडिया समन्वयक राजेश दवे ने बताया कि वैसे तो यह स्टेडियम खेल विभाग के अधीन है, लेकिन मैदान के रख-रखाव का काम छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ का है, अस्थायी बिजली कनेक्शन कटने के बाद क्रिकेट संघ ने अस्थायी तौर पर लिया है. भूमि रखरखाव के लिए कनेक्शन. जिसका भुगतान कपिल को हर माह किया जा रहा है
बता दें कि नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सभी विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हैं, लेकिन स्टेडियम में रोशनी के लिए बिजली का स्थाई कनेक्शन नहीं है.
2010-2018 तक बिजली बिल नहीं चुकाने के कारण नवा रायपुर का इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम अब कुर्की की स्थिति में पहुंच गया है. विभाग नोटिस जारी कर इस स्टेडियम को कुर्क करने की तैयारी कर रहा है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS