छत्तीसगढ़स्लाइडर

बीजेपी का तंज: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी शैलजा का दौरा आज, रंजना बोलीं- उम्मीद है छद्म युद्ध बंद होगा

विस्तार

कांग्रेस की महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा 14 फरवरी मंगलवार को दोपहर 1.35 बजे इंडिगों की नियमित विमान सेवा द्वारा नई दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगी। यहां से सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगी। इस दौरान वो 85 वां महाविधेशन की तैयारियों की समीक्षा एवं कार्यस्थल का निरीक्षण करेंगी। 15 फरवरी बुधवार को 85वां महाविधेशन की तैयारियों की समीक्षा एवं कार्यस्थल का निरीक्षण करेंगी। इसके बाद शाम 6 बजे इंडिगो की नियमित विमान से रायपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी। 

मामले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस का 85वा अधिवेशन 24 से 26 फरवरी तक रायपुर में प्रस्तावित है।अधिवेशन की तैयार जोरों पर है। तैयारियों की समीक्षा लेने प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा आ रही हैं। तैयारियों के लिए जो कमेटियां बनी हैं, उनकी बैठक भी ली जाएगी। बैठक में विभिन्न कमेटियों के कामों का बंटवारा किया जाएगा। अभी तक जो कार्य हुए हैं, उसकी समीक्षा की जाएगी। बैठक में सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकम और चंदन यादव भी शामिल होंगे। नेतागण अधिवेशन स्थल का भी जायजा लेंगे।

सीडब्ल्यूसी का भी होगा चुनाव 

वहीं अधिवेशन के बाद संगठन में बदलाव को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जो अधिवेशन होता है, वह लोगों के लिए उत्सुकता का विषय होता है। घर के बुद्धिजीवी लोग बड़ी उत्सुकता से कांग्रेस की ओर देखते हैं। सीडब्ल्यूसी का भी चुनाव होना है। विभिन्न विभाग के जनरल सेक्रेटरी और संगठनात्मक ढांचे का भी निर्माण होगा। प्रदेश कांग्रेस ने भी विभिन्न विभागों के ढांचे का निर्माण किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ बीजेपी ने साधा निशाना

दूसरी ओर छत्तीसगढ़ बीजेपी ने शैलजा के दौरे को लेकर तंज कसा है। विधायक रंजना साहू ने कहा कि उम्मीद है आप छत्तीसगढ़ में  छद्म युद्ध बंद कर देंगी और बिना डरे वह सामने से वार करेंगी। बाकी फैसला तो जनता को करना है। क्योंकि छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी मुख्यमंत्री से अब उम्मीद बची नहीं की वे आमने सामने की लड़ाई लड़ सके। इसलिए डर कर पीछे से वार करते हैं। बस्तर जैसे आदिवासी क्षेत्रों में नक्सलियों को आगे करके लड़ाई कर रहे हैं, तो मैदानी क्षेत्र में अपने अधिकारियों को सामने कर हमारे कार्यकर्ताओं पर राजनीतिक मामला बनाकर, जिलाबदर की कार्रवाई की अनुशंसा कर रहे हैं। सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि आपको (शैलजा) तो छत्तीसगढ़ पहुंचते ही भूपेश बघेल के मायावी युद्ध का अनुभव हो ही गया है। 

Source link

Show More
Back to top button