नई दिल्लीस्लाइडर

आम जनता को दिवाली तोहफा: केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर घटाया टैक्स, जानिए कितने रुपए हुआ कम ?

नई दिल्ली। दीपावली से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने आम जनता को तोहफा दिया है. केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती का ऐलान किया है. गुरुवार यानी 4 नवंबर से पेट्रोल और डीजल के उत्पाद शुल्क पर कमी आएगी. पेट्रोल में 5 रुपए और डीजल में 10 रुपए की कम हो जाएगा.

और कितनी जिंदगी छीनेंगे गजराज: बाइक सवार परिवार को फुटबॉल की तरह खेले दंतैल हाथी, पति-पत्नी और 4 साल के मासूम की मौत

पेट्रोल पर अभी तक एक्साइड ड्यूटी 32.90 पैसे थी, जो घटकर 27.90 पैसे हो गई. वहीं डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 31.80 पैसे थी, जो घटकर 21.80 पैसे हो गई है. बता दें कि पेट्रोल की कीमतों में 28 दिनों में ही 8.85 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है.

BIG BREAKING: पेंड्रा के इस जंगल में हाथियों ने SP और उनकी पत्नी को कुचला, अफसर के सिर, हाथ और पैर में गंभीर जख्म

उत्पाद शुल्क (पेट्रोल डीजल मूल्य उत्पाद शुल्क) में कमी के संबंध में संबंधित अधिकारी ने कहा कि पेट्रोल की तुलना में डीजल पर कर दो गुना कम किया गया है. इसका सबसे ज्यादा फायदा किसानों को होगा.

MP CRIME BREAKING : बाजार से लौट रहे BJP नेता की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या, बाइक लूट कर भी ले गए हत्यारे

रबी फसल का मौसम शुरू हो गया है. कृषि कार्य में प्रयुक्त होने वाले उपकरण मुख्य रूप से डीजल से चलते हैं. ऐसे में डीजल के रेट में कमी से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी.

बता दें कि सरकार लगातार तेल की बढ़ती कीमतों के निशाने पर थी. इसको लेकर विपक्ष सरकार पर सवाल उठा रहा था. लोकसभा और विधानसभा चुनावों में कुछ अहम राज्यों में बीजेपी की नाकामी के लिए महंगाई को जिम्मेदार ठहराया जा रहा था. उपचुनाव के नतीजे आने के अगले ही दिन पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने का ऐलान किया गया.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button