Mahakal Lok : उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक बनेगा रोपवे, केंद्र ने आवंटित किए 209 करोड़ रुपये


महाकाल कॉरिडोर, उज्जैन
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश के उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक 2 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना के लिए 209 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है। इसके निर्माण से रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक की दूरी 5 मिनट में तय होगी।
मध्यप्रदेश के शहरी विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने शुक्रवार को कहा कि इससे श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी। उन्होंने केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को परियोजना को मंजूरी देने के लिए धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा, 209 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली यह परियोजना महाकाल लोक के बाद आकर्षण को और बढ़ाएगी। उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं।
उन्होंने कहा, यह भाजपा सरकार की दूरदर्शिता और देश में डबल इंजन सरकार के फायदे हैं जो उज्जैन को देश के एक बड़े धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र के तौर पर विकसित कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 856 करोड़ की महाकाल गलियारा परियोजना के प्रथम चरण का उद्घाटन किया। पहले चरण की लागत 351 करोड़ होगी।






