वीडियो

The Kashmir Files Controversy: विवाद पर बोले विवेक अग्निहोत्री सत्य सबसे खतरनाक चीज पढ़िए सोशल मीडिया रिएक्शन्स

The Kashmir Files Controversy: 20 नवंबर से गोवा में चल रहे इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का समापन 28 नवंबर को किया गया। इस समारोह के समापन में कुछ ऐसा हुआ, जिस पर अब काफी विवाद हो रहे हैं। दरअसल ज्यूरी प्रमुख नादव लैपिड ने मंच पर फिल्म द कश्मीर फाइल्स की आलोचना कर दी। इस 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इजरायली फिल्म निर्माता नादव लैपिड ने कहा कि द कश्मीर फाइल्स को एक प्रोपेगेंडा के तहत बनाया गया है। नादव लैपिड ने सभी के सामने कहा कि हम सभी 15वीं फिल्म द कश्मीर फाइल्स से परेशान और हैरान थे। ये फिल्म हमें प्रोपेगेंडा से ज्यादा कुछ नहीं लगी। ये बिल्कुल अश्लील और कमजोर कहानी थी। इतने बड़े प्रतिष्ठित फिल्म समारोह के लिए ये फिल्म बिल्कुल बेकार है।

अनुपम खेर ने जताई नाराजगी

इसके आगे नादव लैपिड ने कहा कि मैं इस मंच पर खड़े होकर अपनी भावनाओं को अच्छी तरह साझा कर सकता हूं। मैं इसमें सहज हूं। इसे एक आलोचनात्मक टिप्पणी समझें और स्वीकार करें क्योंकि, फिल्म समारोह इसलिए आयोजित किए जाते हैं। आपको बता दें पिछले हफ्ते इस फिल्म फेस्टिवल में द कश्मीर फाइल्स भी दिखाई गई थी। ये फिल्म भारत में काफी हिट रही, लेकिन कई लोगों ने इसके प्रोपेगेंडा लहजे के लिए इसकी आलोचना भी की थी। सोशल मीडिया पर नादव के इस बयान पर काफी हंगामा मच रहा है। इस पर फिल्म मेकर्स और बड़े-बड़े सितारे अपना रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा, ‘एक नेशनल विनिंग अवाॅर्ड फिल्म कश्मीर फाइल्स के बारे में ये सुनकर काफी हैरानी होती है।’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘कश्मीर फाइल्स के बारे में ये सब कहना काफी गलत होगी। इंडिया में इसका कानून बनना चाहिए कि जो लोग पंडितों का अपमान करे, उसे सजा मिले।’

विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर तंज कसा

अब इस पर अनुपम खेर नें भी ट्वीट करते हुए लिखा है कि झूठ का कद कितना भी ऊंचा क्यों न हो…सत्य के मुकाबले में हमेशा छोटा ही होता है। इस ट्वीट से साफ पता चलता है कि अनुपम खेर को नादव लैपिड के शब्दों से आपत्ति है। वहीं स्वरा भास्कर ने भी इसका सपोर्ट किया है। अब इस पर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी नाराजगी जताई है। विवेक आग्निहोत्री ने ट्वीट कर कहा है कि गुड माॅर्निंग सच सबसे खतरनाक चीज है। ये लोगों को झूठा बना सकता है। अपने इस रिएक्शन से विवेक ने IFFI के ज्यूरी हेड नादव लैपिड के बयान पर तंज कसा है।

इतना ही नहीं अनुपम खेर ने मीडिया से एक बातचीत में कहा कि हम ज्यूरी हेड और मिस्त्राइल के फिल्म मेकर नादव लैपिड को सही तरीके से जवाब देंगे। प्रलय सही है तो कश्मीरी पंडितों का पलायन भी सही है। ये टूलकिट गैंग के एक्टिव होने के तुरंत बाद हुआ, लगता है ये सब प्रीप्लैंड था। उनके लिए इस तरह का बयान देना शर्मनाक है। एक यहूदी समुदाय से आने वाले, जिसने प्रलय का सामना किया। उन्होंने इस तरह का बयान देकर उन लोगों को भी पीड़ा दी है, जिन्होंने कई साल पहले इस त्रासदी को झेला था। ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दें ताकि वे अपने एजेंडे को पूरा करने के लिए हजारों लाखों लोगों की त्रासदी का इस्तेमाल न करे।

Posted By: Ekta Sharma

 

Source link

Show More
Back to top button