जुर्ममध्यप्रदेशशिक्षास्लाइडर

अनूपपुर में EOW के बाद CBI की रेड: नर्सिंग कॉलेज में घुसी टीम, छापे से पहले बदल गया बोर्ड, जानिए कंप्यूटर TO नर्सिंग की सीक्रेट कहानी ?

CBI raid in Nursing College in Anuppur: मध्यप्रदेश के अनूपपुर में EOW के बाद अब CBI की रेड पड़ी है। बताया जा रहा है कि इस बार CBI की टीम नर्सिंग कॉलेज में दबिश दी है। CBI की रेड से अनूपपुर में एजुकेशन माफिया में हड़कंप मच गया है। कहा जा रहा है कि छापे से पहले संचालक को भनक लग गई थी। कंप्यूटर कोर्स से सीधे नर्सिंग कॉलेज में बोर्ड बदल गया।

CBI raid in Nursing College in Anuppur: दरअसल, गुरुवार सुबह सीबीआई की टीम ने अनूपपुर जिले के कोतमा स्थित मां नर्मदा नर्सिंग कॉलेज में छापा मारा। जानकारी के मुताबिक कोतमा के पास ग्राम गोहंडरा में नर्सिंग कॉलेज कागजों में चालू बताया गया था।

 

छापे से पहले रातों रात बदल गया बोर्ड

CBI raid in Nursing College in Anuppur: आज सुबह जब सीबीआई की टीम यहां छापेमारी करने पहुंची तो सब कुछ बदला हुआ नजर आया। जहां रात तक यहां माखनलाल चतुर्वेदी कॉलेज से संबद्ध कंप्यूटर संबंधी कोर्स संचालित हो रहा था। छापे से पहले मां नर्मदा नर्सिंग कॉलेज का बोर्ड लटका दिया गया।

सीबीआई ने मौके से दस्तावेज जब्त की

CBI raid in Nursing College in Anuppur: आपको बता दें कि हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई लगातार फर्जी तरीके से चल रहे नर्सिंग कॉलेजों की जांच कर रही है। फिलहाल सीबीआई मौके से दस्तावेज जब्त कर कार्रवाई कर रही है।

क्या नर्सिंग टू कंप्यूटर की कहानी ?

CBI raid in Nursing College in Anuppur: बताया जा रहा है कि एजुकेशन माफिया अनूपपुर जिले में हॉवी है। नर्सिंग कॉलेज की लाइसेंस लेकर कागजों में स्टूडेंट्स को पढ़ा रहे हैं। एक ही बिल्डिंग में कभी कंप्यूटर तो कभी नर्सिंग कॉलेज की बोर्ड लगा देते हैं। सिस्टम के साथ आंख मिचौली कर भोले-भाले छात्रों को लूट रहे हैं।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button