ट्रेंडिंगदेश - विदेशस्लाइडर

हाईकोर्ट के जज के घर से कैश की तस्वीरें सामने आईं: 500 रुपए के नोटों से भरी 4-5 अधजली बोरियां मिलीं, आंतरिक जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की गई

Cash recovered from house of Delhi High Court judge Yashwant Verma: दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से मिली नकदी की तस्वीरें सार्वजनिक हो गई हैं। दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय ने आंतरिक जांच के बाद 21 मार्च को सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट सौंपी थी। सुप्रीम कोर्ट ने 22 मार्च की देर रात रिपोर्ट सार्वजनिक की है। इसके साथ ही तीन तस्वीरें भी जारी की गई हैं। इनमें 500 रुपये के जले हुए नोटों के बंडल दिखाई दे रहे हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 14 मार्च को जस्टिस के घर में आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंची थी। आग पर काबू पाने के बाद 4-5 अधजले बोरे मिले, जिनके अंदर नोट मिले। वहीं, रिपोर्ट में जस्टिस वर्मा का पक्ष भी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि जिस स्टोर रूम में नोटों के बंडल मिलने की बात कही जा रही है, वहां उन्होंने या उनके परिवार ने कभी कोई पैसा नहीं रखा। यह एक खुली जगह है, जहां हर कोई आता-जाता है। उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है।

सबसे पहले देखिए 3 तस्वीरें…

सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जारी तस्वीर में 500 रुपए के नोटों की गड्डी जली हुई नजर आ रही है।
सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जारी तस्वीर में 500 रुपए के नोटों की गड्डी जली हुई नजर आ रही है।
जांच कमेटी ने रिपोर्ट में कहा है कि करीब 3-4 बोरियां जली हुई मिलीं थीं।
जांच कमेटी ने रिपोर्ट में कहा है कि करीब 3-4 बोरियां जली हुई मिलीं थीं।
जिस कमरे में आग लगी, उसका इस्तेमाल स्टोर रूम के रूप में किया जाता था।
जिस कमरे में आग लगी, उसका इस्तेमाल स्टोर रूम के रूप में किया जाता था।

रिपोर्ट के बाद आगे क्या…

CJI संजीव खन्ना के 3 सवाल

  1. घर के परिसर में मिले इतने कैश को जस्टिस वर्मा कैसे जस्टिफाई करेंगे?
  2. जितनी भी रकम मिली है, जस्टिस वर्मा यह भी बताएं कि उसका सोर्स क्या है?
  3. 15 मार्च की सुबह किस व्यक्ति ने जले हुए नोटों को कमरे से हटाया था?

CJI के 3 आदेश

  1. जस्टिस वर्मा के घर सिक्योरिटी ऑफिसर्स और गार्ड की डिटेल्स भी दी जाए।
  2. पिछले 6 महीने में जस्टिस वर्मा की ऑफिशियल और पर्सनल कॉल डिटेल निकाली जाए।
  3. जस्टिस वर्मा से अपील की जाती है वो अपने मोबाइल से मैसेज या डेटा डिलीट न करें।

 

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button