Gwalior: उमा के नजदीकी प्रीतम लोधी और 100 अन्य लोगों के खिलाफ ग्वालियर में केस दर्ज, चक्काजाम करने का मामला


प्रीतम सिंह लोधी सहित 100 लोगों पर केस दर्ज किया गया है।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारतीय जनता पार्टी से निष्काषित होने के बाद लगातार प्रदेश में सक्रिय पिछड़ा वर्ग के नेता प्रीतम लोधी के खिलाफ ग्वालियर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। चक्काजाम कर मार्ग अवरुद्ध करने के मामले में उनके साथ सौ अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।
एडिशनल एसपी मोती उर्ररहमान ने बताया कि प्रीतम लोधी और रामबाबू सहित 100 लोगों के खिलाफ धारा 188 सीआरपीसी के तहत चक्काजाम कर मार्ग अवरुद्ध करने के मामले में ये एफआईआर दर्ज की गई है। यह केस अनुमति का उल्लंघन करने के कारण दर्ज किया गया है।
बता दें क कुछ महीनों पहले ग्वालियर जिले के मुरार कैंटोनमेंट बोर्ड के चेयरमैन और बीजेपी नेता पार्षद शैलू कुशवाह की हत्या के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और उनके मकान बुलडोजर से ढहाने की मांग को लेकर पिछड़ा वर्ग संगठनों द्वारा फूलबाग पर धरना दिया गया था। यह धरना प्रशासन से अनुमति लेकर दिया गया था, जिसमें लोधी सहित पिछड़ा वर्ग के अनेक नेताओं ने शिरकत की थी। पुलिस का कहना है कि इन्होंने धरने की इजाजत लेकर चक्काजाम किया जिससे नागरिकों को दिक्कत हुई। पुलिस ने इसकी फोटोग्राफी भी कराई थी। अब उस फुटेज के आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है।