स्लाइडर

Indore News: कार की टक्कर से पांच महीने के बच्चे की मौत, मां गंभीर, पिता ने बाइक से पीछा कर ड्राइवर को पकड़ा

विस्तार

शहर में हुए एक दर्दनाक हादसे में पांच महीने के मासूम की मौत हो गई और मां गंभीर घायल है। हादसा तब हुआ जब मां बेटे के साथ रिक्शा पकडऩे के लिए रोड क्रॉस कर रही थी। कार चालक ने मां को इतनी तेज टक्कर मारी की मां और बेटा दोनों उछलकर 10 फीट दूर जा गिरे। बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और मां गंभीर घायल है। पिता ने बाइक से पीछा कर कार चालक को तीन किमी के बाद पकड़ा। पिता के साथ बड़ी बेटी भी थी। कनाडिय़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर मासूम का पीएम करवाया। घटना झलरिया फाटे की है।

लोगों ने मदद की, अस्पताल पहुंचाया

घटना के बाद गंभीर रूप से घायल मां और मासूम को लोगों ने पास के निजी अस्पताल पहुंचाया। वहां से डॉक्टरों ने उन्हें एमवाय रेफर कर दिया। एमवाय में डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। वहीं मां की हालत गंभीर होने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती किया है। 

मजदूरी से लौट रहे थे पति पत्नी

पिता प्रदीप मुंडाले ने बताया कि वे पति-पत्नी मजदूरी करते हैं। वे शुक्रवार रातमजदूरी से लौटते वक्त झलारिया फाटे पर रुके। उसके साथ पत्नी शीतल, 3 साल की बेटी जिज्ञासा और 5 माह का बेटा मोक्ष था। मोक्ष मां की गोद में था। प्रदीप ने बताया वे खजराना स्थित घर पर जा रहे थे। पत्नी और मोक्ष रिक्शा लेने रोड क्रॉस कर रहे थे तभी देवास तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने शीतल और मोक्ष को टक्कर मार दी। उस वक्त प्रदीप और बेटी रोड किनारे खड़े थे। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि कार में तीन लोग सवार थे। 

बच्चे के सिर में चोट से हुई मौत

मासूम मोक्ष की मौत के बाद पुलिस ने शनिवार को एमवाय अस्पताल में उसका पीएम करवाया। बताया जा रहा है कि मासूम के सिर में खून का थक्का जमने के कारण मौत हुई है।प्रदीप ने बताया कि पत्नी शीतल गंभीर रूप से घायल है। उसके हाथ-पैर और सिर में चोट आई है। जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है। 

Source link

Show More
Back to top button