छत्तीसगढ़स्लाइडर

Balodabazar: वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए ग्रामीणों को दी गई जानकारी, डॉग स्क्वॉड के साथ शिकार के खिलाफ अभियान

डॉग स्क्वॉड के साथ जागरुकता के लिए निकली वन विभाग की टीम।

डॉग स्क्वॉड के साथ जागरुकता के लिए निकली वन विभाग की टीम।
– फोटो : संवाद

विस्तार

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग ने अभियान शुरू किया है। यह अभियान बलौदाबाजार वनमंडल अंतर्गत सोनाखान परिक्षेत्र और अभ्यारण्य क्षेत्र से लगे हुए गांवों में चल रहा है। इसके लिए रायपुर जंगल सफारी से डॉग स्क्वॉड की टीम भी पहुंची हुई है। यह टीम पैदल मार्च करते हुए ग्रामीणों को जागरूक कर रही है। उनको बताया जा रहा है कि वन्यप्राणी की सुरक्षा, अवैध शिकार न करने, अवैध कटाई न करने और जंगल में वनोपज संग्रहण के दौरान आगजनी न करें। 

वन मंडल अधिकारी मयंक अग्रवाल के निर्देश पर अभियान शुरू किया गया है। दरअसल, गर्मी के दिनों में पानी की तलाश में वन्यप्राणी गांव की ओर आ जाते हैं। गांव की ओर आने वाले वन्यप्राणियों पर हमला न करते और उन्हें नुकसान न पहुंचाने की हिदायत भी इस माध्यम से ग्रामीणों को दी जा रही है। अब तक सोनाखान व अभ्यारण्य क्षेत्र के लगभग 20 गांवों में जाकर वनों एवं वन्यप्राणी का शिकार के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी देते हुए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा चुका है। 

Source link

Show More
Back to top button