

सांकेतिक फोटो
– फोटो : social media
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड धारक किसी भी उचित मूल्य की दुकान से राशन ले सकता है। इसके लिए राशन कार्ड का आधार कार्ड से जुड़ा होना जरूरी है। इसके बाद मनपसंद की दुकान पर राशनकार्ड में पोर्टबिलिटी की भी सुविधा मिलेगी। इस दौरान अगर राशन लेने या कोई अन्य समस्या हो तो खाद्य विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-233-3663 और 1967 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
अक्तूबर में 75% से अधिक BPL परिवारों को राशन
प्रदेश के सभी 33 जिलों की 13401 दुकानों में ई-पास मशीन दी गई है। इससे अभी 12554 राशन दुकानों में ऑनलाइन सिस्टम के साथ राशन वितरण किया जा रहा है। बाकी बची 847 उचित मूल्य की दुकानों में ऑफलाइन तरीके से ही राशन का वितरण हो रहा है। हालांकि इसमें भी ई-पास मशीन का इस्तेमाल हो रहा है। बताया गया कि अक्तूबर में 75 फीसदी से अधिक गरीब परिवारों को राशन का वितरण कार्य पूरा कर लिया गया है।
69% कार्ड धारकों ने लिया राशन
खाद्य विभाग के अफसरों के मुताबिक, अक्तूबर 2022 में 71.74 लाख राशन कार्ड धारकों में से 49.48 लाख (69%) ने अभी तक राशन लिया है। इसमें 75 प्रतिशत अंत्योदय राशन कार्ड धारक, 77 प्रतिशत प्राथमिक राशन कार्ड धारक और 34 प्रतिशत APL राशन कार्ड धारक शामिल हैं। एक अनुमान के मुताबिक हर दिन प्रदेश में औसतन पांच लाख राशन कार्ड धारक खाद्यान्न उचित मूल्य की दुकान से ले रहे हैं।