

बस की टक्कर से मां-बेटे की मौत हो गई।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में शनिवार को हुए हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई। महिला अपने छह माह के बच्चे को दूध पिला रही थी। इसी दौरान एक टूरिस्ट बस ने महिला को कुचला दिया। बस को आता देख महिला ने बच्चे को अपने से दूर फेंक दिया, लेकिन चोट लगने के कारण उसकी भी अस्पताल में मौत हो गई। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर भाग निकला। हादसा छुरा थाना क्षेत्र के पांडुका में जतमाई धाम में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, भिलाई में कोहका के आर्य नगर से साहू समाज की महिलाएं सद्भावना यात्रा के तहत जतमाई घटारानी घूमने के लिए आई थीं। पार्किंग में सभी महिलाएं खाना खाने के बाद बैठी हुई थीं। उनमें से एक महिला सुमंत साहू (30) पत्नी तेजपाल साहू वहीं अपने छह माह के बच्चे को दूध पिलाने लगी। इसी दौरान पार्किंग में खड़ी टूरिस्ट बस को चालक ने बैक करना शुरू कर दिया। बस देख महिला ने बच्चे को दूर फेंक दिया।
हालांकि तब तक चालक ने सुमंत को कुचल दिया। बस का पहिया सुमंत के सिर को कुचलता हुआ निकल गया। इसके बाद आसपास की महिलाएं दौड़कर बच्चे के पास पहुंची और उसे उठाकर पास में स्थित पांडुका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गईं, लेकिन वहां बच्चे ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। अभी तक चालक का पता नहीं लग सका है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।