भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेल बजट पर सवाल किया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार बघेल ने कहा कि रेलवे को करीब 2,35,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। यह राशि कर्मचारियों के लिए है या नई भर्तियों के लिए है अथवा निजी कंपनियों को बेचने से पहले सिर्फ रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए है।
#WATCH | Around Rs 2,35,000 crore have been alloted to Railways. Is this for the employees or for new recruitments or is it just for the modernisation of Railways before selling it to private companies : Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel pic.twitter.com/lIF94y1DF8
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 1, 2023