Budget News:गांवों पर बजट में फोकस, मध्यमवर्गीय परिवारों को भी राहत
बजट पर चर्चा करते विशेषज्ञ
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
आम बजट पर फिक्की फ्लो इंदौर ने परिचर्चा आयोजित की। जिसमें वित्त विशेषज्ञों ने अपनी बजट को लेकर अपनी राय रखी। उनका मत था कि बजट में वैसे तो सभी सेक्टरों पर ध्यान दिया गया है,लेकिन कृषि, सहकारिता संस्थाओं, लोक कला पर फोकस किया है। इनकम टैक्स स्लैब पांच लाख से बढ़ाकर सात लाख करने से मध्यमर्गीय परिवारों को राहत देने की कोशिश की गई है।
फिक्की फ्लो इंदौर की चेयरपर्सन पायल अग्रवाल ने बजट के बारे में कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान है। कृषि में नए प्रयोग और तकनीक को बढ़ावा देने के प्रयास सरकार कर रही है। एमएसएमई सेक्टर के लिए भी बजट फायदेमंद साबित होगा। तीन करोड़ रुपये के टर्नओवर के उद्योगों को ऑडिट कराने की बाध्यता खत्म कर दी गई है। नेशनल लाइब्रेरी की शुरुआत की घोषणा अच्छी है। इससे बेहतर शिक्षा मिल सकेगी।
उद्योगपति रश्मि गजरा ने कहा कि महिलाओं के लिए जो सम्मान बचत पत्र योजना की घोषणा की गई है। उसका हम स्वागत करते है। आजकल महिलाएं स्टार्टअप में भी सफल हो रही है। स्टार्टअप के लिए भी बजट में कई प्रावधान किए गए है।
उद्योगपति नरेंद्र सेन ने कहा कि बजट में डिजिटलाइजेश पर फोकस किया गया है। यह हमारे देश की जरुरत है। १३० करोड़ की आबादी के भारत देश में डिजिटलाइजेशन को सरकार बढ़ावा देना चाहती है। पब्लिक प्रायवेट पार्टनरशीप के जरिए रिसर्च और सांइस को प्रमोट करने की पहल भी अच्छी रहेगी। मेक इन इंडिया थीम का भी बजट में ध्यान रखा गया है।
फिक्की फ्लो की वाइस चेयरपर्सन ममता बाकलीवाल ने बताया कि हर सेक्टर को बजट में कवर करने की कोशिश की गई है। कृषि आधारित स्टार्टअप, नेचुरल फार्मिंग में किसानों को मदद करने की कोशिश बजट के माध्यम से की गई है।