जुर्मछत्तीसगढ़स्लाइडर

जीजा-साली ने की खुदकुशी: जंगल में अलग-अलग जगह पर लटकी मिली लाशें, इलाके में फैली सनसनी

गिरीश जगत,गरियाबंद। जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में आज खुदकुशी के दो मामले सामने आए है. एक युवक और एक युवती की लाश बरामद हुई है. पुलिस ने दोनों की लाशें जंगल के अलग-अलग स्थानों से बरामद की है. मृतकों के बीच जीजा-साली का रिश्ता बताया जा रहा है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.

सिटी कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार युवती की गंजई के घने जंगल में पेड़ पर लटकी मिली है. लाश 4 से 5 दिन पुरानी बताई जा रही है. वहीं युवक की लाश बेहराबुड़ा के जंगल से बरामद किया गया है. सिटी कोतवाली पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच में लिया है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका टाकेश्वरी हरदी की रहने वाली थी. मृतक नूनकराम मगरलोड थाना क्षेत्र के सोगा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. हालांकि वह अपनी ससुराल हरदी में ही रहता था. टाकेश्वरी और नूनकराम के बीच जीजा-साली का रिश्ता था.

कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र श्याम ने बताया कि टाकेश्वरी 19 मार्च से घर से लापता थी. परिजनों ने उसे ढूढ़ने की कोशिश की, लेकिन कहीं नहीं मिली. आज उसकी लाश गंजई के जंगल मे पेड़ पर लटकी मिली है. टाकेश्वरी की अगले महीने शादी होने वाली थी. वही नूनकराम होली मनाने अपने गांव गया था. लोगों ने आखिरी बार उसे 20 मार्च को देखा था. परिजनों ने कल उसके लापता होने की सूचना दर्ज कराई थी. आज उसकी लाश जंगल से बरामद हुई है.

फिलहाल कोतवाली पुलिस ने जीजा-साली मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है. पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच में जुटी है. पुलिस इस बात की भी तस्दीक कर रही है कि आखिर ऐसे क्या कारण थे, जिसके चलते जीजा-साली को मौत को गले लगाना पड़ा. वही दो लाशें मिलने से परिजन भी सदमे में है.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button