छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगदेश - विदेशमनोरंजनस्लाइडर

‘बॉलीवुड में लड़के भी होते हैं शोषण का शिकार’: एक्टर जसवानी बोले- एक कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे ट्रिमर गिफ्ट किया, कहा तुम समझदार हो

Boys are also victims of exploitation in Bollywood Actor Mohit Jaswani: एक्टर मोहित जसवानी ने खास बातचीत में एक्टिंग फील्ड से जुड़ी कई बातें शेयर कीं। इसमें कुछ रोचक किस्से हैं तो कुछ काली हकीकत। उनका कहना है कि इस फील्ड में सिर्फ लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी शोषण का शिकार होते हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसा पूरी इंडस्ट्री के लिए नहीं कहा जा सकता, लेकिन ऐसा होता है। साथ ही उन्होंने किस्सा शेयर करते हुए बताया कि एक कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे ट्रिमर तक गिफ्ट कर दिया था। ये मजेदार बात है लेकिन अब आप इसे समझ सकते हैं।

दरअसल, एक्टर मोहित जसवानी एकता कपूर के टीवी शो कुमकुम भाग्य में अर्जुन का किरदार निभा रहे हैं। इसके अलावा वो भगवान झूलेलाल पर बन रही वेब सीरीज में भी भगवान के किरदार में नजर आ रहे हैं। इस सीरीज को सिंधी महोत्सव चेट्रीचंद्र में लॉन्च किया गया है।

इंटरव्यू में जानिए एक्टिंग फील्ड, उनकी लाइफ जर्नी और संघर्ष की कहानियों के बारे में उनकी जुबानी

सवाल- अब तक की लाइफ जर्नी कैसी रही, बचपन से एक्टिंग में इंटरेस्ट था, या किसी को देखकर एक्टिंग करने की सोची? जवाब- मेरा बचपन से ही एक्टिंग में इंटरेस्ट था। मैं अपने टीचर, स्कूल के स्टाफ की मिमिक्री करता था। तो सभी मुझे इसके लिए जानते थे और कहते थे कि चलो मोहित एक्टिंग कर के दिखाओ। वहीं से मेरी एक्टिंग जर्नी शुरू हो गई थी।

सवाल- एक्टिंग फील्ड में आने के लिए किस तरह की चुनौती का सामना किया, मुंबई कैसे जाना हुआ? जवाब- मैं बिजनेस फैमिली से आता हूं, ऐसे में मुझे मुझे बिल्कुल सपोर्ट नहीं था, घर वाले रेडी नहीं थे कि मैं मुंबई जाऊं। उनका यही था कि बच्चा हमारा यहां पर पढ़ाई करे और बिजनेस संभाले।

फिर मैंने बहुत ज्यादा रिक्वेस्ट की पैरेंट्स को कि मुझे मुंबई 1 बार पढ़ाई के लिए ही जाने दें। तो उस पढ़ाई के बहाने से मैं मुंबई गया और फिर वहां पढ़ाई के बीच में ही ऑडिशन देने लगा। अब मैं कुमकुम भाग्य कर रहा हूं।

सवाल- कुमकुम भाग्य में आपको एंट्री कैसे मिली और इससे पहले आपने क्या क्या किया था? जवाब- इसके पहले मैंने 10-15 एडवरटाइजमेंट कर रखी है। पहले एक सीरियल में कैमियो ट्रैक भी किया था। इस दौरान मुझे 1 कॉल आया कि क्या आप टीवी के लिए ओपन हैं। मैंने कहा, हां जी बिल्कुल।

उन्होंने कहा कि आप 1 कैरेक्टर के लिए शॉर्ट लिस्टेड हैं। आप स्टूडियो आ जाइए और वहाँ पर ऑडिशन दीजिए। तो मैं गया मुझे पता चला कि 18 साल के अर्जुन का किरदार है, जो कि मुझसे बहुत डिफरेंट है।

मैं बहुत ही ओपन माइंड आदमी हूँ, मेरा नेचर ओपन है। जो अर्जुन है नर्डी कैरेक्टर है, पढ़ाई में वह लगा रहता है। तो वो कैरेक्टर मेरे लिए चैलिंजिंग था। अलग किरदार निभाने का मौका मिला। तो मैंने अर्जुन के लिए ऑडिशन दिया और मुझे 21 की उम्र में कुमकुम भाग्य मिला। वो मेरे लिए बहुत बड़ा ब्रेक था।

भगवान झूलेलाल के किरदार में एक्टर मोहित जसवानी
भगवान झूलेलाल के किरदार में एक्टर मोहित जसवानी

सवाल- एकता कपूर के साथ काम का एक्सपीरियंस कैसा है? जवाब- जब मैं उनसे पहली बार मिला, सिर्फ 5 मिनट की मुलाकात थी। बिल्कुल फिल्मी सीन था। मैं बस उन्हें देख रहा था। उनका औरा अलग ही है। आने वाले कई एपिसोड की स्टोरी तो उनके दिमाग में ही फिट है। सिर्फ एक शो नहीं ऐसे कई शो हैं जिनकी स्टोरी, आगे क्या होगा, कैसे होगा ये सबकुछ उन्हें मुंह जुबानी याद है।

सवाल- इस इंडस्ट्री में नेपोटिज्म, कास्टिंग काउच जैसी निगेटिव खबरें भी सामने आते हैं, आपने ऐसा कुछ देखा या फील किया? जवाब- जी, मैं वेब सीरीज का नाम तो नहीं लूंगा लेकिन एक वेब सीरीज थी जिसमें मैं शॉर्टलिस्ट हो गया था, फाइनल मुझसे बजट तक की बात हो गयी। इसके बाद फिर मुझे कॉल आया और कहा गया कि, सर आप ये वेब सीरीज नहीं कर पाएंगे। कुछ कारण दिए गए और फिर जब वो वेब सीरीज फाइनल लॉन्च हुई तो मैंने देखा कि एक फेमस टीवी एक्ट्रेस का बेटा उस वेब सीरीज में मेरी जगह ले चुका था।

सवाल- आपकी लाइफ या इस फील्ड से जुड़ा कोई ऐसा वाक्या अच्छा या बुरा जो आप हमारे दर्शकों से शेयर करना चाहें? जवाब- जी, बड़ा फनी किस्सा है, पता नहीं, ऑडियंस कैसे रिएक्ट करेगी। एक कास्टिंग डायरेक्टर थे तो उनका मेरे पास कॉल आया कि आपका ऑडिशन जो है शॉर्टलिस्ट हो गया है। एक बार क्रिएटिव डायरेक्टर आपसे मिलना चाहता है। तो मैंने बोला ठीक है। इसके बाद एक ऑनलाइन डिलीवरी एप है। तो उसमें से उन्होंने मेरे पास घर पर ट्रिमर भेजा। अब आप आगे तो समझ ही सकते।

सवाल- भगवान झूलेलाल साईं पर वेब सीरीज आ रही है, शायद इस तरह की ये पहली वेब सीरीज है। आपका किरदार क्या है? जवाब- जी, जब मुझे पता चला कि मैं अपने भगवान झूलेलाल के किरदान को वेब सीरीज में निभाने वाला हूं उस दिन लगा कि मैंने कुछ अचीव किया है। क्योंकि जब आप अपने ईष्ट देव का कैरेक्टर निभा रहे हो या किसी भी भगवान का किरदार कर रहे हो तो गर्व करने वाला पल होता है। मुझसे ज्यादा मेरे दादाजी की खुशी नेक्स्ट लेवल की थी। मेरे दादा बोले, कि मुझे मोक्ष की प्राप्ति हो गई।

सवाल- ये तो रही पारिवारिक बात, एक्टिंग फील्ड की बात, लाइफ जर्नी भी हमने जान ली, तो कुछ लव जर्नी है आपकी या? जवाब- (मुस्कुराते हुए) नहीं लव जर्नी तो फिलहाल नहीं है। 1 सुंदर सुशील कन्या तो चाहिए लेकिन अभी इस वक्त नहीं, थोड़ा स्टेबल हो जाए करियर उसके बाद देखेंगे।

सवाल- एक एक्टर और एक एक्ट्रेस का नाम जिनके साथ आप काम करना चाहते हैं? जवाब- एक्टर तो हमारे खान साहब.. शाहरुख खान को बचपन से देखा है। अमिताभ सर और शाहरुख सर के साथ मुझे काम करने का अगर मौका मिला तो जरूर। एक्ट्रेस में मैं काम करना चाहता हूँ कियारा आडवाणी के साथ, हालांकि अगर बहुत बाद में ऐसा मौका मिलता है तो हो सकता है वह मेरी माँ का रोल भी कर सकती हैं मेरी उम्र के हिसाब से।

सवाल- 21 साल की उम्र में बड़े बैनर के शो में एंट्री मिली। छत्तीसगढ़ के युवा या एक्टिंग फील्ड में आने वाले यूथ के लिए क्या कहना चाहेंगे? जवाब- मैं बस यही कहना चाहूँगा कि लगे रहो, सपने देखने में कोई परेशानी नहीं है। सपने देखेंगे, तभी उसे हासिल करने की शक्ति मिलेगी। खुली आंखों से सपने देखो।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button