MP में BF ने गर्लफ्रेंड के सीने में मारी गोली: सनकी आशिक ने फिर खुद की कनपटी पर की फायरिंग, पढ़िए चॉकलेट डे की खौफनाक वारदात
Boyfriend shoots girlfriend on Chocolate Day in Maihar: इन दिनों प्यार का सप्ताह चल रहा है। आज चॉकलेट डे पर मैहर जिले से एक खौफनाक मामला सामने आया है. जहां मिर्ज़ापुर वेब सीरीज से प्रेरित होकर एक सिरफिरे युवक ने मुन्ना भैया बनकर अपनी प्रेमिका के सीने में गोली मार दी.
Boyfriend shoots girlfriend on Chocolate Day in Maihar: इसके बाद युवक ने खुद भी अपनी कनपटी पर गोली मार ली. प्रेमिका को गंभीर हालत में इलाज के लिए संजय मेडिकल कॉलेज और युवक को सतना जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.
Boyfriend shoots girlfriend on Chocolate Day in Maihar: दरअसल, मैहर जिले के अमरपाटन में प्रेमी ने पहले अपनी प्रेमिका को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जिससे दोनों की हालत गंभीर हो गई और दोनों का इलाज रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
रेलवे में तैनात है सिरफिरा आशिक
Boyfriend shoots girlfriend on Chocolate Day in Maihar: इस पूरे मामले में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. सिरफिरा आशिक सुमित पटेल भारतीय रेलवे में तैनात है। शुक्रवार की देर शाम करीब 5 बजे वह अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा और उसके परिवार वालों से शादी के लिए बात की.
Boyfriend shoots girlfriend on Chocolate Day in Maihar: जब लड़की के परिवार वालों ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया तो उसने अपनी प्रेमिका के सीने में गोली मार दी. खुद की कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की.
मिर्ज़ापुर के मुन्ना भैया से थे प्रेरित !
Boyfriend shoots girlfriend on Chocolate Day in Maihar: इस घटना को अंजाम देने से पहले युवक ने इंस्टाग्राम पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एक स्टेटस पोस्ट किया और इसके साथ ही उसने मिर्ज़ापुर वेबसाइट सीरीज के मुन्ना भैया की शूटिंग का स्टेटस भी पोस्ट किया. इसके बाद इस सिरफिरे युवक ने घटना को अंजाम दिया.
Boyfriend shoots girlfriend on Chocolate Day in Maihar: इस पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो युवक बाइक से लड़की का पीछा करते हुए आते दिखे और घर के अंदर चले गये. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS