छत्तीसगढ़शिक्षास्लाइडर

छत्तीसगढ़ में पहली से तीसरी और 6वीं तक की किताबें बदलेंगी: शैक्षणिक सत्र 2025-26 से होगा बदलाव, शिक्षक NCERT-विशेषज्ञों से ले रहे हैं ट्रेनिंग

Books from 1st to 3rd and 6th will change in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में नई शिक्षा नीति को लागू करने की तैयारी चल रही है। आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 1 से 3 और 6वीं तक की किताबों में बदलाव किया जाएगा। जल्द ही इन किताबों को लिखने का काम शुरू किया जाएगा। किताबों में बदलाव के लिए राज्य के शिक्षक एनसीईआरटी के विशेषज्ञों से प्रशिक्षण ले रहे हैं। नई किताबों के जरिए फाउंडेशनल स्टेज के छात्रों को उनकी स्थानीय भाषा में पढ़ाने पर फोकस रहेगा।

स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी के मुताबिक राज्य में फिलहाल 20 भाषाओं पर काम चल रहा है। स्थानीयता को ध्यान में रखते हुए किताबों को रचनात्मक और आकर्षक बनाया जाएगा। व्यावहारिक दृष्टिकोण से तैयार होंगी किताबें राज्य में तैयार की जा रही किताबें कैसी हों, इसे लेकर दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम चल रहा है, स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने नई किताबों में ज्ञान के साथ व्यावहारिक दृष्टिकोण को भी शामिल करने के निर्देश दिए हैं।

25 जनवरी तक नई किताबें बनाने का लक्ष्य

कक्षा 1 से 3 और 6 की सभी 23 किताबें जनवरी 2025 तक बनाने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 से सरकार की मंजूरी के बाद इसे लागू किया जा सके। इसलिए किताबें बनाने का काम जनवरी तक पूरा करने को कहा गया है।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता पर धारदार हथियार से अटैक: घर में घुसकर तोड़फोड़, आदिवासी समाज में आक्रोश

11वीं-12वीं के लिए एनसीईआरटी की किताबें लागू करने की तैयारी

इसके बाद बाकी कक्षाओं के लिए भी किताबें बदली जाएंगी, उन्हें भी एनसीईआरटी की तर्ज पर तैयार किया जाएगा। वहीं, कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए एनसीईआरटी की किताबें लागू की जाएंगी। ताकि राज्य में पढ़ने वाले बच्चों को अच्छे स्तर की शिक्षा मिल सके।

एनसीईआरटी के विशेषज्ञ देंगे टिप्स

नई किताबों में क्या-क्या बातें रखनी हैं, किस विषय की क्या बारीकियां हैं, एनसीईआरटी के विशेषज्ञ छत्तीसगढ़ के शिक्षकों को आसान पाठ्यक्रम के साथ छोटे बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के टिप्स देंगे। पाठ्यपुस्तकों में छात्रों की जरूरतों, रुचियों और अनुभवों को प्राथमिकता दी जाएगी।

IPS अरुण देव गौतम छत्तीसगढ़ होमगार्ड के DG: नेहा चंपावत गृह विभाग में सचिव बनीं, IAS प्रसन्ना को गृह एवं जेल विभाग का अतिरिक्त प्रभार

एनसीईआरटी के विषय विशेषज्ञ प्रशिक्षण दे रहे हैं

प्रो. रंजना अरोड़ा प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष पाठ्यक्रम प्रकोष्ठ, प्रो. ए.के. राजपूत प्रकाशन विभागाध्यक्ष, प्रो. कीर्ति कपूर भाषा शिक्षा विभाग, प्रो. शर्वरी बनर्जी प्राध्यापक कला एवं सौंदर्य विभाग, प्रो. वी.एस. मेहरोत्रा ​​प्राध्यापक पं. सुंदरलाल शर्मा केंद्रीय व्यावसायिक शिक्षा संस्थान भोपाल

डॉ. के.के. श्रीदेवी प्राध्यापक आर.आई.ई. अजमेर, डॉ. नीलकंठ भाषा शिक्षा विभाग, डॉ. पतंजलि शर्मा आर.आई.ई. अजमेर, डॉ. एम.वी. श्रीनिवासन एसोसिएट प्राध्यापक एवं प्रो. के. विजयन प्राध्यापक शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें- Indian Bhabhi Sexy Video: इंडियन भाभी की कर्वी फिगर देख हो जाएंगे पागल, पार की बोल्डनेस की सारी हदें, डीपनेक ब्लाउज में….

इसे भी पढ़ें-  Indian Girl Bra Hot Sexy Video: रेड साड़ी और ब्लैक ब्लाउज में भाभी का जलवा, उछल-उछलकर लगा रही ठुमके

इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button