पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में पुलिस ने एक सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी घर के पास दुकान पर सट्टा-पर्ची लिख रहा था। आरोपी से पुलिस ने मोबाइल और नगदी बरामद की है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। मामला भाटापारा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस को सूचना मिली कि, डिग्गी निवासी तालिफ घृतलहरे अपने घर के पास मोबाइल पर सटटा लिखने और रुपये ले रहा था। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। उसके पास से एक मोबाइल, 2275 रुपये पुलिस ने बरामद हुए हैं। इसके अलावा सट्टा पर्ची भी मिली है।