वीडियो
ऐश्वर्या राय की ऑन स्क्रीन ‘सौतन’ का बदल चुका है लुक, जिसने ‘फरेब’ से लूटी वाहवाही, एक्स पति ने लगाए थे गंभीर आरोप
Suman Ranganathan: बॉलीवुड में कुछ ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने फिल्म से रातों-रात खूब सुर्खियां बटोरीं लेकिन वह लंबे समय तक इस इंडस्ट्री में टिक नहीं पाई. हालांकि उन्होंने फिल्में करना नहीं छोड़ा लेकिन बॉलीवुड छोड़ उन्होंने साउथ कि फिल्मों में अपनी दमदार पकड़ बना ली. यहां हम बात कर रहे हैं. दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘आ अब लौट चलें’ लवलीन (Loveleen) का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस सुमन रंगनाथन (Suman Ranganathan) की. बता दें कि सुमन की प्रोफेशनल लाइफ जितनी मजेदार रही हैं, उतनी ही दुखद उनका पर्सनल लाइफ रहा है.