वीडियो

अमिताभ संग की सुपरहिट गाने की शूटिंग, फिर मां की गोद में सिर रखकर खूब रोईं स्मिता पाटिल, क्यों हुआ था पछतावा?

मुंबईः स्मिता पाटिल (Smita Patil Movies) 80 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मो में नजर आईं. उनका फिल्मी करियर छोटा ही सही, लेकिन शानदार रहा. उन्होंने ‘अर्थ’, ‘बाजार’ और ‘आक्रोश’ जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया. इसी बीच उन्होंने राज बब्बर (Smita Patil Raj Babbar Marriage) से शादी कर ली और पहले बच्चे प्रतीक की मां बनीं. इसके बाद से ही उनकी तबीयत खराब रहने लगी और 31 साल की उम्र में ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. आज हम आपको स्मिता पाटिल से जुड़े एक ऐसे किस्से के बारे में बताएंगे, जो 1982 में अमिताभ बच्चन संग आई ‘नमक हलाल’ से जुड़ा है.

किस्सा जुड़ा है नमक हलाल के गाने ‘आज रपट जाएं’ से, जिसमें उनकी और अमिताभ बच्चन की केमेस्ट्री खूब पसंद की गई थी. लेकिन, ये बात आप शायद ही जानते होंगे कि गाने की शूटिंग के बाद स्मिता पाटिल खूब रोई थीं. जी हां, जब आज रपट जाएं की शूटिंग खत्म होने के बाद स्मिता पाटिल अपने घर पहुंचीं तो वह फूट-फूटकर रोने लगीं. इसकी वजह क्या थी, चलिए आपको बताते हैं.

रोमांटिक सीन को लेकर कंफर्टेबल नहीं थीं स्मिता पाटिल
दरअसल, गाने में अमिताभ बच्चन और स्मिता पाटिल पर कई रोमांटिक सीन फिल्माए गए थे. दोनों को बारिश में भींगते हुए कई सेंसेशनल सीन देने थे और इन सीन के लिए स्मिता कंफर्टेबल नहीं थीं. स्मिता ने जैसे-तैसे गाने की शूटिंग कर तो ली, लेकिन घर आने के बाद वह घर आईं और अपनी मां की गोद में सिर रखकर रात भर रोती रहीं. स्मिता को अमिताभ बच्चन के साथ रोमांटिक सीन करने का इतना पछतावा था कि वह लगातार रोती रहीं.

अमिताभ बच्चन ने समझाया तब हुईं सहज
इसके बाद वह कई दिनों तक गुम ही रहने लगीं. लेकिन, जैसे ही अमिताभ बच्चन को इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने अभिनेत्री को समझाया कि वह परेशान ना हों, क्योंकि यह गाने की और स्क्रिप्ट की डिमांड थी. अमिताभ ने जब स्मिता को सहज महसूस कराया, तब एक्ट्रेस को उनकी बात समझ आई और उन्होंने अच्छे से गाने की शूटिंग पूरी की. इसके बाद स्मिता और अमिताभ के बीच गहरी दोस्ती हो गई.

Tags: Amitabh bachchan, Bollywood, Entertainment

Source link

Show More
Back to top button