जब शाहरुख खान ने सबके सामने प्रियंका चोपड़ा से कहा- ‘मुझसे शादी करोगी? PC बोलीं- नेशनल TV पर…

मुंबईः शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को बॉलीवुड का किंग यूं ही नहीं कहा जाता. वह इंडस्ट्री के सबसे चहेते सितारों में से हैं, जो लाखों दिलों पर राज करते हैं. सिर्फ देश में ही नहीं विदेशों में भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं. वह इंडस्ट्री के ऐसे स्टार हैं, जिनके साथ हर एक्टर काम करना चाहता है. शाहरुख के इंडस्ट्री में कई अच्छे दोस्त भी रहे, इनमें देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का नाम भी शामिल है. अब भले ही दोनों साथ नजर नहीं आते, लेकिन एक समय पर प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख खान की काफी अच्छी दोस्ती थी. दोनों ने साथ फिल्मों में भी काम किया. इस बीच शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा (Shah Rukh Khan Priyanka Chopra Video) का एक वीडियो सुर्खियों में है, जिसमें किंग खान अभिनेत्री को शादी के लिए प्रपोज करते नजर आ रहे हैं.
शाहरुख और प्रियंका का यह वीडियो एक अवॉर्ड फंक्शन का है, जो पुराना है. जिसमें शाहरुख खान गाना गाते हुए प्रियंका चोपड़ा से कहते हैं- ‘मुझसे शादी करोगी?’ किंग खान आगे प्रियंका चोपड़ा के सिंगिंग स्किल्स पर भी बात करते हैं और कहते हैं- ‘सभी लोग जानते हैं कि आप एक शानदार सिंगर हैं. मेरे पास आपको देने के लिए पैसे नहीं हैं, लेकिन क्या मैं आपसे कुछ पूछना चाहता हूं और मुझे इस सवाल का जवाब गाने में चाहिए.’
शाहरुख ने प्रियंका से पूछा- ‘मुझसे शादी करोगी’
इसके बाद शाहरुख खान इंग्लिश में गाना गाते हुए प्रियंका चोपड़ा से कहते हैं- ‘मुझसे शादी करोगी?’ अभिनेता का सवाल सुनते हुए प्रियंका मुस्कुराने लगती हैं और चुप हो जाती हैं. इसके बाद वह कहती हैं- ‘इस सवाल का जवाब गाने में नहीं बल्कि शब्दों में भी नहीं है.’ इस पर शाहरुख कहते हैं- ‘मुझे नहीं लगता इस पर आपको शर्मिंदा होना चाहिए.’ जवाब में प्रियंका ने कहा- ‘मुझे लगता है नेशनल टेलीविजन पर ये कहना गंदा हो सकता है.’ ये कहते ही वह हंसने लगती हैं.
शाहरुख-प्रियंका में थी काफी अच्छी दोस्ती
शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा का यह वीडियो उन दिनों का है जब दोनों काफी अच्छे दोस्त होते थे. हालांकि, अब दोनों कभी साथ नजर नहीं आते और ना ही दोनों साथ में किसी प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं. शाहरुख इन दिनों जहां अपनी पिछले महीने रिलीज हुई ‘पठान’ की सफलता का स्वाद चख रहे हैं तो वहीं प्रियंका चोपड़ा अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं. इसके अलावा वह अपनी पर्सनल लाइफ में भी काफी व्य्स्त हैं और अपनी बेटी मालती मैरी का ध्यान रख रही हैं. अक्सर प्रियंका मालती मैरी के साथ अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Entertainment, Priyanka Chopra, Shah rukh khan
FIRST PUBLISHED : March 06, 2023, 10:22 IST