जब दिलीप कुमार और सायरा के बीच आईं नरगिस, राज कपूर से भी टूट गया था नाता, न बची दोस्ती न मिला प्यार

नई दिल्ली: लीजेंड एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और सायरा बानो (Saira Banu) की प्रेम कहानी के बारे में कौन नहीं जानता. दोनों ने शादी भी की. शादी के बाद भी दोनों के सामने कई ऐसी चुनौतियां आई थीं जिन्हें पार करके वह अपनी खुशहाल जिंदगी जी रहे थे. राजकपूर संग उनकी दोस्ती के किस्से भी खूब सुनने को मिल रहे थे. लेकिन अचानक दिलीप कुमार की जिंदगी में नरगिस आ गईं और फिर कुछ ऐसा हुआ कि ना मिला प्यार और ना मिली दोस्ती.
दिलीप कुमार (Dilip Kumar) हिंदी सिनेमा जगत के ऐसे अभिनेता थे जिनका नाम फिल्म जगत की कई अभिनेत्रियों से जुड़ा था. कुछ तो उनसे शादी करन का मन तक बना चुकी थीं. मधुबाला संग उनके अफेयर के भी खूब चर्चे हुए थे. साथ दिलीप कुमार और राज कपूर की दोस्ती के किस्से भी अक्सर हम सुनते ही रहे हैं. लेकिन दिलीप के जिंदगी में एक ऐसा वक्त भी आया था जब ना उन्हें प्यार नसीब हुआ था और ना ही दोस्ती. दिलीप कुमार और मधुबाला का रिश्ता काफी समय तक रहा और फिर टूट गया. सायरा बानो से शादी के बाद भी दिलीप नरगिस को दिल दे बैठे थे.
रात 2 बजे स्क्रिप्ट सुनी और सुबह 7 बजे शूटिंग चालू, ऐसा है अभिनेता का जुनून, ब्लॉकबस्टर हुई फिल्म
शादीशुदा दिलीप कुमार की जिंदगी मे आ गई थीं नरगिस!
जब दिलीप कुमार और मधुबाला का रिश्ता पूरी तरह टूट चुका था. तब दिलीप कुमार सायरा बानो को दिल दे बैठे थे. दोनों के प्रेम कहानी को लेकर उस दौर में खूब चर्चा हुई थी. लेकिन दिलीप और सायरा शादी के बंधन में बंधे तो सबसे ज्यादा अगर कोई खुश हुए थे तो वो थे दिलीप कुमार के दोस्त राज कपूर और देवानंद. सायरा और दिलीप कुमार की लाइफ शादी के बाद बिल्कुल ठीक चल रही थी कि तभी एक्टर का दिल नरगिस पर आ गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नरगिस को इस बात की खबर ही नहीं थी. वह न तो दिलीप कुमार को पसंद करती थीं और ना उनसे कोई उनकी खास दोस्ती थी. दिलीप कुमार ही उनसे इकतरफा प्याकर करने लगे थे.
न प्यार नसीब हुआ न दोस्ती
रिपोर्ट्स के मुताबिक उस वक्त राज कपूर भी नरगिस को पसंद किया करते थे. राजकपूर और दिलीप कुमार के बीच बहुत अच्छी दोस्ती थी. ऐसे में जब राज कपूर को इस बात की भनक लगी तो वह उन्हें ये बिल्कुल अच्छा नहीं लगा और वह अपने दोस्त दिलीप कुमार से खफा हो गए. काफी समय तक दोनों के बीच तनातनी बनी रही. जबकि दूसरी तरफ नरगिस ने ना तो दिलीप कुमार से शादी की और ना ही राज कपूर से. इस तरह दिलीप कुमार को ना तो प्यार मिल सका और ना ही दोस्ती मिल पाई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dilip Kumar, Entertainment news., Entertainment Special, Nargis, Saira Banu
FIRST PUBLISHED : March 04, 2023, 07:30 IST